Sunday, December 7, 2025

पिता ने मासूम बेटियों पर किया हमला, दो साल की बच्ची की हत्या बड़ी बहन की हालत गंभीर भोपाल रेफर, खुद ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

हरदा/संवादाता मदन गौर: जिले के हंडिया तहसील के भंवरतलाब गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह 35 वर्षीय प्रदीप कुल्हारे का शव जंगल में पेड़ से फंदे पर लटका मिला। वह अपनी दो मासूम बेटियों को जंगल ले जाकर हमला करने के बाद से फरार था। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, लेकिन उसके विवरण का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े- मुरैना के सबलगढ़ में किसानों को नहीं मिल रही DAP खाद, मजबूरी में लेना पड़ रहा यूरिया

छोटी बेटी की हत्या, बड़ी बेटी गंभीर हालत में भोपाल रेफर

इस दर्दनाक घटना में बुधवार को जंगल से 2 साल की श्रेया का शव बरामद किया गया, जबकि 5 साल की सहस्त्रा को गंभीर हालत में पाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सहस्त्रा को भोपाल रेफर कर दिया। परिजन ने बताया कि प्रदीप दोनों बच्चियों को घुमाने के बहाने घर से निकला था लेकिन देर रात तक न लौटने पर उसकी तलाश शुरू हुई।

कुरकुरे दिलाने के बहाने ले गया जंगल

एएसपी आर.डी. प्रजापति ने बताया कि प्रदीप के छोटे भाई प्रवीण ने बुधवार शाम को हंडिया थाने में दोनों बच्चियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि प्रदीप मंगलवार शाम को बच्चियों को कुरकुरे दिलाने के बहाने घर से निकला था। जब रात तक वे घर नहीं लौटे, तो परिवार ने उनकी खोजबीन शुरू की। प्रवीण ने लौटते समय भंवरतलाब और हीरापुर के बीच एक खेत के पास प्रदीप की बाइक खड़ी देखी। वहीं से कुछ दूरी पर दोनों बच्चियां बेहोश अवस्था में मिलीं। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बच्चियों को जिला अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़े- पत्रकारों की सुरक्षा का कानून प्रदेश और देश में लागू करने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा

गला दबाने और हथौड़ी के वार किया मासूम बच्ची पर बार

पुलिस के मुताबिक, 2 साल की श्रेया के गले पर उंगलियों के निशान पाए गए, जिससे उसके गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। 5 साल की सहस्त्रा के सिर पर हथौड़ी से वार के गंभीर निशान मिले हैं, और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पारिवारिक विवाद के चलते वारदात को दिया अंजाम

परिजनों ने संदेह जताया है कि पारिवारिक कलह के कारण प्रदीप ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। बच्चियों के घायल मिलने के बाद से ही प्रदीप फरार था, और गुरुवार सुबह उसका शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला। पुलिस घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी के कृत्य की सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img