Sunday, November 16, 2025

आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, दीपावली से पहले वेतन वृद्धि और भुगतान की मांग

रायसेन: शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर्स ने कलेक्टर अरविंद दुबे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें दीपावली से पहले वेतन वृद्धि और वेतन भुगतान की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि दीपावली को ध्यान में रखते हुए डॉ. मोहन सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारी, संविदा कर्मचारी सहित स्वास्थ्य कर्मियों के अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान करने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन इन आदेशों में आशा कार्यकर्ता और सुपरवाइज़र को शामिल नहीं किया गया है।

image 211
आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, दीपावली से पहले वेतन वृद्धि और भुगतान की मांग 1

यह भी पढ़े- शहरवासियो की सेहत से खिलवाड़,वर्षो से साफ नही हुई बड़ी टंकिया तो नलजल सप्लाई के चेम्बर बने कूडादान

एक वर्ष पहले हुई थी वेतन वृद्धि की घोषणा

आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि 6 सितंबर 2023 को आशा कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाने की घोषणा की गई थी और इसके आदेश भी जारी हो चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक वेतन में वृद्धि नहीं की गई है। त्यौहार से पहले आशा कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर्स को बढ़ी हुई वेतन राशि का भुगतान किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में कृष्णा ठाकुर, शिववती लोधी, तारा गोस्वामी, गीता सोनी, लक्ष्मी लोधी, सविता बाई, सपना बंसल, भारती लोधी और अन्य आशा कार्यकर्ता शामिल थीं।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img