Tuesday, July 8, 2025

दो महीने से वेतन नहीं मिलने से छिंदवाड़ा नगर निगम के कर्मचारियों पहुंचे कलेक्ट्रेट और बताई समस्या

Chhindwara News: छिंदवाड़ा नगर निगम के कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर आज सभी कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दीपावली से पहले वेतन भुगतान की मांग की। बताया जा रहा है कि वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है। इससे उनके रोजमर्रा के खर्चों का भार बढ़ गया है। आज नगर निगम के कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्या को ज्ञापन के माध्यम से रखा।

यह भी पढ़े- नर्मदापुरम में बस से 300 किलो मावा जब्त, 3 दिन पहले पकड़े मावे के मालिक का अभी तक नहीं लगा सुराग

EMI और बच्चों की फीस पर पड़ रहा है असर

अटल नगरी निकाय अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ ने बताया कि अक्टूबर 2024 का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है, जिससे सभी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कई कर्मचारियों द्वारा बैंकों से लिए गए ऋण की ईएमआई पेंडिंग हो रही है, जिससे उन पर ब्याज का अतिरिक्त बोझ भी पड़ रहा है। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के बच्चों की स्कूल और कोचिंग फीस भी बकाया हो रही है।

यह भी पढ़े- स्कुल ऑफ एग्रीकल्चर, सांइस रायसोनी विश्वविद्यालय के जन सहयोग से सडक सौंदर्यकरण में डिवाईडर पर लॉन घास लगाने शुरू

संघ के कर्मचारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी निकाय में कार्यरत कर्मचारियों को दीपावली से पहले नवंबर माह का अग्रिम वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले पर जब नगर निगम आयुक्त से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन प्रदान किया जाएगा।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img