Friday, January 16, 2026

Up News: अलीगढ़ में यमुन एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 की मौत, 15 से ज्यादा घायल, जाम से हाल बेहाल

Up News: अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें यमुन एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़े: Maharashtra Jharkhand Elections Exit Polls: एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, विपक्ष बोले सपने देखना फ्री है भाई

दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस का ट्रक से टकराना

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आजमगढ़ जा रही एक डबल-डेकर प्राइवेट बस यमुन एक्सप्रेसवे पर तेज़ रफ्तार से चल रही थी। एक्सप्रेसवे पर नंबर 56 के पास बस अचानक असंतुलित हो गई और वह पीछे से एक ट्रक में जा टकराई। जोरदार टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। हादसा रात के समय हुआ, जब सभी यात्री सो रहे थे। इस हादसे में बस के आगे बैठे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई और मृतकों की पहचान

हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को बस से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में मरने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं, हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।

लंबा जाम और पुलिस का बचाव कार्य

हादसे के कारण यमुन एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को सुलझाया और यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा के गंभीर सवाल उठाए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Hot this week

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img