Wednesday, July 9, 2025

CNG Price Today: CNG की कीमतें बढ़ीं, अब जेब हो जाएगी, अब हर किलो में खर्च होगा ज्यादा

CNG Price Today: हाल ही में देशभर में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी की खबरें सामने आई हैं। 16 नवम्बर, 2024 से सरकार ने घरेलू गैस की आपूर्ति में 20% की कमी कर दी है, जिससे CNG की कीमत में ₹4-6 प्रति किलो का इजाफा हो सकता है। यह निर्णय पुराने गैस क्षेत्रों से सस्ती गैस की आपूर्ति घटने के कारण लिया गया है। अब CNG की आपूर्ति के लिए महंगे आयातित LNG का उपयोग किया जाएगा, जिससे CNG की लागत में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़े: Up News: अलीगढ़ में यमुन एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 की मौत, 15 से ज्यादा घायल, जाम से हाल बेहाल

CNG की कीमतों में क्यों हुई बढ़ोतरी?

घरेलू गैस आपूर्ति में कमी के कारण अब गैस वितरण कंपनियों को महंगे LNG पर निर्भर रहना होगा। आयातित LNG की कीमत घरेलू गैस के मुकाबले लगभग दोगुनी है, जिससे CNG की कीमतें बढ़ रही हैं। इसके कारण वाहन मालिकों और गैस उपभोक्ताओं को अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

ताज़ा CNG Rate

शहरCNG कीमत (₹/किलो)
दिल्ली75.09
मुंबई75.00
बेंगलुरु84.85
हैदराबाद92.00
चेन्नई90.50

क्या है सरकार का कदम

इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं में चिंता बढ़ गई है। हालांकि, सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का विचार कर रही है, जिससे कीमतों पर कुछ दबाव कम हो सकता है। इसके बावजूद, CNG उपभोक्ताओं को आने वाले समय में अधिक खर्च का सामना करना पड़ सकता है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img