Dewas News: जतरा मैदान में अवैध शराब दुकान, ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप

By Ankush Baraskar

Dewas News: जतरा मैदान में अवैध शराब दुकान, ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप

Dewas News/संवाददाता राम मीणा:- सतवास में एक लाइसेंसी शराब ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध शराब दुकान और अहाता संचालित किया जा रहा है। जतरा मैदान में अवैध रूप से खोली गई। इस दुकान को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हालांकि, स्थानीय निवासियों द्वारा शिकायत किए जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़िए :- PM Awas Yojana Gramin List: ग्रामीण PM आवास योजना की लिस्ट हुई जारी, जाने कैसे चेक करे अपना नाम

सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार ने अवैध दुकान संचालन के बदले हर माह आबकारी विभाग के बिट प्रभारी और अन्य अधिकारियों को मोटी रकम पहुंचाने की व्यवस्था की है। इस वजह से यह अवैध दुकान बेरोकटोक चल रही है। यही नहीं, लाइसेंसी शराब दुकान पर अवैध अहाता भी संचालित हो रहा है, जहां नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने यह भी मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन और आबकारी विभाग को लिखित और मौखिक रूप से इस मामले की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह स्थिति विभागीय भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है। क्षेत्र में अवैध शराब दुकान के कारण अपराध और सामाजिक समस्याएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे युवाओं में नशे की लत और अपराधों का स्तर बढ़ रहा है। सतवास में जतरा मैदान के आस पास के निवासीयो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब दुकानों को तुरंत बंद किया जाए और दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़िए :- फसलों के भण्डारन की समस्या होगी दूर, गोडाउन बनाने के लिए ₹100000 दे रही सरकार

इनका कहना

आपके द्वारा मेरे संज्ञान में अवैध शराब दुकान का मामला सामने आया है मेने बिट प्रभारी को इस मामले में अवगत करा दिया है। जल्द कार्यवाही कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी – कमल सिंह सिकरवार आबकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी सतवास

Leave a Comment