Betul News त्योहारों के चलते कृषि उपज मंडी में आगामी तीन दिनों तक खरीदी का कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। मंडी प्रशासन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, छोटी दीपावली के अवसर पर मंडी में काम करने वाले हमाल (मजदूर) छुट्टी पर रहेंगे, जिससे मंडी में कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी। इस दौरान किसान अपनी उपज बेचने के लिए मंडी खुलने का इंतजार करेंगे।
छुट्टियों के कारण बंद रहेगी मंडी
मंडी प्रशासन ने बताया कि शुक्रवार को भी मंडी में कोई खरीदी कार्य नहीं हुआ था। इसके बाद, रविवार, 10 नवम्बर 2024 को साप्ताहिक अवकाश के चलते मंडी बंद रहेगी। इसके अलावा, सोमवार, 11 नवम्बर को हमालों की छुट्टी के कारण मंडी में कामकाज नहीं होगा। अंततः 12 नवम्बर को भी यह स्थिति बनी रहेगी। इस प्रकार, लगातार तीन दिनों तक मंडी में खरीदी का कार्य बंद रहेगा।
किसानों के लिए इंतजार की घड़ी
तीन दिनों तक मंडी बंद होने से किसानों को अपनी उपज बेचने में देरी होगी। त्योहारों के चलते किसान अब 13 नवम्बर तक इंतजार करेंगे, जब मंडी पुनः खुलने की संभावना है। किसानों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि मंडी में खरीदी न होने से वे अपनी उपज का सौदा फिलहाल नहीं कर पाएंगे।
अतः, त्योहार के बाद किसानों को अपनी उपज बेचने का अवसर प्राप्त होगा, जबकि मंडी प्रशासन भी यह सुनिश्चित करेगा कि आगामी दिनों में खरीदी कार्य सामान्य रूप से पुनः शुरू हो सके।