Ujjain: भैरवगढ़ जेल का कैदी इंदौर के अस्पताल से हथकड़ी खोलकर भागा

By Sachin

Ujjain: भैरवगढ़ जेल का कैदी इंदौर के अस्पताल से हथकड़ी खोलकर भागा

Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में बंद एक कैदी को तबीयत खराब होने पर पिछले दिनों इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से मौका मिलते ही कैदी फरार हो गया। मामले में पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है.

यह भी पढ़े- शिवपुरी में महंत ने दिव्यांग छात्रा से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

कैसे हुआ कैदी फरार

संयोगितागंज पुलिस थाना प्रभारी सतीश पटेल के अनुसार, आरोपी इरफान लाला (31), जो उज्जैन के खुदीराम बोस मार्ग का निवासी है, भारतीय दंड संहिता की धारा 262 के तहत उज्जैन जेल में बंद था। इरफान लाला, जिस पर अपहरण का आरोप है, की तबीयत बिगड़ने पर 4 अक्टूबर को उसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अस्पताल के वार्ड 201 में भर्ती था। देर रात उसने पुलिस हिरासत से हाथकड़ी खोलकर भागने का मौका पा लिया। पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी मुंह के कैंसर से पीड़ित था और इलाज के लिए भर्ती था।



Leave a Comment