Thursday, September 11, 2025

इंदौर बनेगा स्टार्टअप की राजधानी, टायफून इवेंट से युवाओं को मिलेगा बड़ा मौका

रेनेसां यूनिवर्सिटी इंदौर 8 जून 2025 को ‘टायफून’ नामक एक भव्य स्टार्टअप इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रही है, जिसका उद्देश्य इंदौर को भारत के स्टार्टअप नक्शे पर एक नया मुकाम दिलाना है। यह आयोजन युवाओं और नवप्रवर्तकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे अपने स्टार्टअप आइडिया को सीधे वैश्विक निवेशकों के सामने रख सकेंगे।

Also Read :-लाड़ली बहनों को जून में मिलेगा बड़ा तोहफा, 15 तारीख तक खाते में आएगी 1250 रुपये की 25वीं किस्त

100 स्टार्टअप को मिलेगा मौके पर फंड

इस इवेंट की खास बात यह है कि इसमें अमेरिका, यूके, यूरोप, दुबई और सिंगापुर जैसे देशों से 250 से ज्यादा वेंचर कैपिटलिस्ट और एंजल इन्वेस्टर भाग ले रहे हैं। 500 से अधिक स्टार्टअप्स को प्रेजेंटेशन का मौका मिलेगा, जिनमें से करीब 100 बेहतरीन आइडियाज को मौके पर ही फंडिंग मिलेगी। इसके साथ ही उन्हें मार्गदर्शन और नेटवर्किंग के लिए भी बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिलेगा।

रेनेसां यूनिवर्सिटी का स्टार्टअप को बढ़ावा देने का मिशन

रेनेसां यूनिवर्सिटी के चांसलर सीए स्वप्निल कोठारी ने बताया कि ‘टायफून’ सिर्फ एक इवेंट नहीं बल्कि युवा टैलेंट के लिए एक लाइफ-चेंजिंग अवसर है। खास बात यह है कि यह इवेंट पूरी तरह से मुफ्त है और इसमें कोई भी छात्र या नया उद्यमी बिना किसी शुल्क के भाग ले सकता है। इसके साथ ही शारजाह और रस अल खैमाह के शाही परिवार के सदस्य भी इसमें निवेशक के रूप में शामिल हो रहे हैं, जिससे इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्व और बढ़ गया है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img