आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने जेसीबी मशीन, डंपर और ट्रैक्टरों से मटेरियल डालकर शुरू किया निर्माण
Chhapara/संवाददाता बीरेंद्र ठाकुर छपारा:- भू-माफिया रविवार और रक्षाबंधन सहित कजलिंया त्यौहार की छुट्टियों का फायदा किस तरह से उठा रहे हैं, यह नजारा बैनगंगा गोल्डन टेंपल लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने देखा जा सकता हैं। जहां करोड़ों की बेशकीमती शासकीय भूमि पर आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने इकट्ठा होकर जेसीबी मशीन, डंपर और ट्रैक्टर की सहायता से मटेरियल डालकर निर्माण का शुरू कर दिया हैं। चार दिनों बाद भी पूरा प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहा है वहीं भू-माफिया बैखौफ होकर दिन-रात निर्माण कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़िए :- Krishna Janmashtami 2024: 25 या 26 अगस्त, कौन सी तारीख सही है? घर लायें लड्डू गोपाल का झूला, 5 खूबसूरत ऑप्शन देखें
प्राप्त जानकारी अनुसार 18 अगस्त दिन रविवार को सुबह से ही एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा आधा सैकड़ा से अधिक की संख्या में इकट्ठा होकर बैनगंगा नदी गोल्डन टेंपल लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने जेसीबी मशीन, डंपर और ट्रैक्टरों सहित निर्माण कार्य में आने वाले रेत, गिट्टी, लोहा और सीमेंट लेकर पहुंचे और नाप जोख करते हुए मनचाही जगह पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। शाम होते होते तक लगभग 5000 स्क्वायर फीट में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जो चार दिनों बाद तक लगातार दिन रात बेखौफ तरीके से आज भी चल रहा हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन को सूचना होने के बाद भी पूरा का पूरा प्रशासन मुक दर्शक बनकर तमाशा देख रहा है वही भूमिया के द्वारा करोड़ों की शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य लगातार दिन रात किया जा रहा हैं।आखिर किसके दबाव में है प्रशासन और कौन कर रहा करोड़ों की शासकीय भूमि पर कब्जा…?