जीतु पटवारी की नई टीम की घोषणा, कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने दिया इस्तीफा

-
-
Published on -

MP News: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी की नई टीम की घोषणा शनिवार रात को की गई। इस 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में इंदौर के नेताओं को भी शामिल किया गया है। हालांकि, टीम पटवारी की घोषणा के बाद इंदौर के कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने बागी तेवर दिखाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी प्रमुख जीतु पटवारी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने का कारण बताया। बता दें, प्रमोद टंडन को नई कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था।

यह भी पढ़े- गुढ़ क्षेत्र में दम्पति के साथ मारपीट कर महिला के साथ गैंगरेप करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमोद टंडन ने जीतु पटवारी को लिखा पत्र

प्रमोद टंडन ने जीतु पटवारी को लिखे पत्र में कहा, “आपने मुझे नवगठित मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य की जिम्मेदारी दी है, जिसे मैं धन्यवाद के साथ अस्वीकार करता हूं। मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, मैं आगे की भूमिका पर बाद में विचार करूंगा।” बता दें कि प्रमोद टंडन ने 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी में फिर से वापसी की थी। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने के बाद 2023 विधानसभा चुनाव में वे दोबारा कांग्रेस में लौट आए थे।

यह भी पढ़े- राजधानी में डेंगू के 8 नए मामले, अब तक 519 मरीज मिले, चिकनगुनिया के भी 5 नए केस

MP कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में जीतु पटवारी की टीम का ऐलान

एमपी कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा शनिवार को की गई। इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे विधायक जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे और झूमा सोलंकी सहित 17 नेताओं को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, 71 महासचिव, 16 कार्यकारी सदस्य, 33 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। जीतु पटवारी की 177 सदस्यीय टीम की यह घोषणा 10 महीने बाद की गई है, जब राज्य में आगामी उपचुनाव होने वाले हैं।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment