दलित-आदिवासियों पर अत्याचार के मुद्दे पर सड़क पर उतरी कांग्रेस, करेंगे सीएम हाउस का घेराव

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
दलित-आदिवासियों पर अत्याचार के मुद्दे पर सड़क पर उतरी कांग्रेस, करेंगे सीएम हाउस का घेराव

कांग्रेस पार्टी देश में विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। नर्सिंग कॉलेज घोटाले के बाद अब कांग्रेस ने दलित और आदिवासी समाज के खिलाफ कथित अन्याय, भेदभाव और शोषण के मुद्दे को उठाया है। इस संदर्भ में, कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

यह भी पढ़िए :- मांस-मछली से 100 गुना ताकतवर इस बीज के अद्भुत फायदे जानकर आप दंग रह जाएंगे

आज, कांग्रेस पार्टी ने रोशनपुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधायक और मंत्री पीसी शर्मा सहित अन्य बड़े नेता शामिल हुए हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़िए :- Harda News: हरदा-मगरधा सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया विधायक डॉ. दोगने का तुलादान

कांग्रेस संगठन के उपाध्यक्ष मुकेश बंसल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार केवल दिखावटी कार्रवाई कर रही है, न तो रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और न ही सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के विरोध में आज भोपाल में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया है।

You Might Also Like

Leave a Comment