Dewas News: सुरक्षा की दृष्टी से जर्जर भवन को निगम के संसाधनों से तोडा

-
-
Published on -

Dewas News/संवाददाता राम मीणा देवास :- जनहित व वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित जर्जर भवनों को चिन्हीत कर तोडे जाने की कार्यवाही की जाने के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये है।

यह भी पढ़िए :- Harda News: दर्जनों ड्रोन और अनगिनत केमरो के बाबजूद ऐसा कोई कैमरा नहीं था जो किसानो के सैलाब को एक फ्रेम मे कैद कर ले – केदार सिरोही

इसी कडी मे शांतीपुरा चौराहा हनुमान मंदिर के सामने हरीश महाजन का लगभग 50 वर्ष पुराना जर्जर भवन निगम की टीम के द्वारा निगम संसाधनों से तोडा गया। कार्यवाही मे निगम कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री मुशा​हिद हन्फी, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी व निगम की टीम साथ रही।

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment