Dewas News/संवाददाता मदन गौर:- सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षणमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्या और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागली का आकस्मिक निरीक्षण कर मरीजों को प्रदाय की जाने वाली सेवाओं को देखा।
यह भी पढ़िए :- Dewas News: आबकारी विभाग ने देवास में अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई कर 03 प्रकरण किये दर्ज
बागली में एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवायें नहीं मिलने की जानकारी को संज्ञान में लेकर यथा स्थिति को देखा बागली में बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा प्रदाय एम्बुलेस से आकस्मिक स्थिति में निःशुल्क परिवहन सुविधा मरीजों को प्रदाय की जा रही है। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि बागली में एम्बुलेंस के लिए कोई स्थायी शासकीय ड्राइवर नहीं होने से कभी-कभी समस्या आती है लेकिन आकस्मिक स्थिति में मरीजों को नियमित सेवा प्रदाय की जा रही है। वर्तमान में एम्बुलेंस चालु स्थिति में है और संचालन भी किया जा रहा है.
सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली, योजनाओं से सम्बंधित सीएम हेल्प लाइन के शीघ्र निराकरण करने के लिए हितग्राहियों से निरंतर चर्चा कर समस्या का निराकरण करने, मौसमी बीमारियों की निगरानी और दवाईयों की प्रत्येक संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओ का क्रियान्वयन और हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ देने के निर्देश विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमन्त पटेल को दिये।सीएमएचओ डॉ बेक ने बताया कि शासन द्वारा जिले में मरीजो को निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए 108 एम्बुलेंस एएलएस, बीएलएस और जननी एम्बुलेंस प्रदाय की गयी है।
यह भी पढ़िए :- Bhopal News: पूर्व सीएम का वादा भूली मोहन सरकार, याद दिलाने पहुंचे अतिथि शिक्षक लौटना पड़ा खाली हाथ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागली लोकेशन पर 01 बीएलएस( बेसिक लाइफ सर्पोट) और 02 जननी एम्बुलेंस दी गयी। जिसमें किसी भी आकस्मिक घटना होने पर 108 की निःशुल्क सेवा तुरन्त मरीजों को दी जा रही है। जननी एम्बुलेंस द्वारा गर्भवती महिलाओं का घर से अस्पताल और प्रसव उपरांत छुटटी होने पर घर तक छोडने की निःशुल्क परिवहन सुविधा दी जा रही है।
Also Read:-
Dewas News: कुपोषण निरावरण हेतु महिला एवं बाल विकास टोकखुर्द द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान
Dewas News: पीएफ और वेतन नही मिलने पर सन फार्मा कंपनी के श्रमिको ने मैनेजमेंट के खिलाफ किया प्रदर्शन
Dewas: जीडीसी कन्या महाविद्यालय मे निगम के सहयोग से निकली तिरंगा यात्रा, हस्ताक्षर कर ली शपथ…