Dewas News: महापौर जनसुनवाई मे 3 आवेदनों का ने किया निराकरण

By Ankush Baraskar

Dewas News: महापौर जनसुनवाई मे 3 आवेदनों का ने किया निराकरण

Dewas News/संवाददाता मदन गौर:- महापौर जनसुनवाई मे 3 आवेदनों का ने किया निराकरण महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत बुधवार 11 सितम्बर को महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम बैठक हाल मे नागरिको से उनकी समस्याओं के 10 आवेदन प्राप्त किये। 3 आवेदनों का निगम के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण किया तथा शेष 7 आवेदन संबंधित विभागों मे भेजे जाकर उनका समय सीमा मे निराकरण किये जाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़िए :- Harda News: विधायक डॉ. दोगने अपने समर्थकों के साथ नेशनल हाईवे पर कीचड़ भरे गड्ढे में बैठकर किया धरना प्रदर्शन

महापौर जनसुनवाई के दौरान 9 खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का वितरण महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ किया गया। इस अवसर पर सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, दिनेश चौहान, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उद्यान प्रभारी विजय जाधव, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे, संजय चौधरी, राघवेन्द्र सेन, विकास शर्मा, विशाल जगताप आदि सहित व्यवसाई व नागरिकगण उपस्थित रहे।

Also Read:-

Dewas News: सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण

Dewas News: आबकारी विभाग ने देवास में अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई कर 03 प्रकरण किये दर्ज

Dewas News: कुपोषण निरावरण हेतु महिला एवं बाल विकास टोकखुर्द द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान

Dewas News: पीएफ और वेतन नही मिलने पर सन फार्मा कंपनी के श्रमिको ने मैनेजमेंट के खिलाफ किया प्रदर्शन

Dewas News: ग्राम पंचायत में बड़ा घोटाला मृतक को दिखाया जीवित, तालाब निर्माण के नाम पर दोबारा निकाला गया पैसा

Leave a Comment