दीपावली को लेकर बाजार में दिखने लगी रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ सजने लगी दुकानें

By Sachin

दीपावली को लेकर बाजार में दिखने लगी रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ सजने लगी दुकानें

सिवनी: चमारी खुर्द बाजार में देखने लगा दीपावली का असर दीपावली पर्व को लेकर अभी 3 दिन का समय है, लेकिन बाजार में पर्व की रौनक दिखने लगी है। जहां बाजार में दुकानें सजने लगी हैं। वही लोगों की भी शुरू हो गई है। मौजूदा स्थिति में कपड़ा बाजार में जमकर खरीदी हो रही है। साथ ही सोने-चांदी की पूछपरख बढ़ गई है। इसी तरह रंगबिरंगी झालर, लाइट, दीये की बिक्री ने भी जोर पकड़ लिया है।

यह भी पढ़े- कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमपटेल ने जिलेवासियों को दीपावली की दी बधाई

दीपावली को लेकर बाजार में दिखने लगी रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ सजने लगी दुकानें बाजार में ग्राहकों की भीड़

कपड़े, लाइट, दीये आदि की जोरों से हो रही बिक्री।
सोना-चांदी व अन्य प्रकार की आभूषण की पूछपरख।
धनतेरस को गाड़ी घर लाने लोगों कर रहे मशक्कत।
दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस 29 अक्टूबर से होगी। 30 को नरक चौदस और 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा (मुख्य दिवाली) का पर्व मनेगा। वही एक नवंबर को गोर्वधन पूजा और दो नवंबर को भाईदूज मनेगा। उत्साह, उमंग के इस त्योहार को मनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

इसी के तहत बाजार में रौनक लौट आई है और लोगों का पर्व को लेकर उत्साह देखकर दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि सुबह से बाजार में भीड़ उमड़ रही है और लोग अपने-अपने स्तर पर खरीदारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में व्यापारियों को भी समझ आ गया है कि इस बार दीपावली के लिए बाजार धूम करने लगा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए दुकानों की सजावट भी शुरू हो गई है। साथ ही दीपावली से संबंधित दुकानों में भीड़ उमड़ रही है। आने वाले दो से तीन दिनों के बाद बाजार में और भी भीड़ उमड़ेगी जो पूरे पर्व तक रहेगा।

यह भी पढ़े- 11 साल बाद सच्चाई की जीत पूर्व वित्त मंत्री राघवजी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, लगे आरोपों से बरी

बनने लगी है मिठाई व पकवान

दीपावली पर्व को लेकर मिठाई दुकानदारों में भी तैयारी तेज हो गई है। शहर का खोवा मंडी हो या फिर सभी छोटे-बड़े मिष्ठान दुकानें हो, सभी में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट मिठाई बनने लगी है। दिवाली में काजू बर्फी, काजू, गजक, काजू और केसर, लडडू के साथ अन्य प्रकार की मिठाइयों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है।

कपड़ा बाजार में रौनक

कपड़ा बाजार में अभी से रौनक आ चुका है। इसकी मुख्य वजह यह है कि पर्व के दौरान इन कपड़ों दुकानों में इतनी अधिक भीड़ रहती है कि मनपसंद रेडीमेंट कपड़े मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग पर्व के लिए अभी से कपड़ा खरीदकर रहे हैं, ताकि पर्व के दौरान उन्हें छटे हुए कपड़ा न खरीदना पड़े।
सोना-चांदी व आभूषण बाजार भी है तैयार सोना-चांदी व अन्य प्रकार की आभूषण की पूछपरख अभी से होने लगी है। हालांकि ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदते हैं, पर अभी से अपने पसंद के अनुसार सोने-चांदी के आभूषण बुक कराया जा रहा है। वहीं खरीदी धनतेरस को की जाएगी। इस बार ज्वेलर्स वाले काफी खुश नजर आ रहे छोटे-बड़े बच्चे पटाखे खरीदी कर रहे हैं

Leave a Comment