Pandhurna News: पांढुर्णा जिले की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण,हम फाउंडेशन भारत ने मनाया गौरव दिवस

By Sachin

Pandhurna News: पांढुर्णा जिले की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण,हम फाउंडेशन भारत ने मनाया गौरव दिवस

पांढुर्णा/संवादत गुड्डू कावले: शनिवार जिला हम फाउंडेशन भारत सिटी शाखा, महिला संस्कृति शाखा और विवेकानंद शाखा के सयुक्त तत्वाधान में शहर के एमपीएल स्कूल प्रांगण में पांढुर्णा जिले का स्थापना दिवस हम फाउंडेशन भारत ने गौरव दिवस के रूप में धूमधाम में मनाया आयोजित कार्यक्रम में कलेकटर के प्रतिनिधि के रूप में जनपद पंचायत के सीईओ ललित चौधरी और तहसीलदार विनय जी ठाकुर वही पुलिस अधिक्षक के प्रतिनिधि ब्रजेश जी भार्गव नपा अध्यक्ष संदीप घाटोड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

यह भी पढ़े- किसानो के लिए बड़ी खबर धान, ज्वार और बाजरे के साथ सोयाबीन भी समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे, पंजीयन तारीख भी बढ़ी

image 30
Pandhurna News: पांढुर्णा जिले की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण,हम फाउंडेशन भारत ने मनाया गौरव दिवस 1

इस अवसर पर कार्यक्रम हम फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुभाष बुधराजा की अध्यक्षता में भारत माता स्वामी विवेकानंद जी की फोटो पर फूल माला दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ की जिला बनने के पूर्व क्या प्रयास रहे इस संबंध में गोविंदजी अग्रवाल ने जिले की प्रस्तावना रखी,प्रवीण जी पालीवाल ने पांढुरना जिले को आरटीओ नबर नही मिला और पांढुरना के साथ मध्य प्रदेश में मेहर जिले को आरटीओ नबर मिला है इस विषय पर प्रशासन के अधिकारियो को अवगत कराया,उपस्थित अधिकारियो ने पांढुरना जिले की परिकल्पना में कोई कमी नहीं आने दिलाएगी इस बात से आश्वस्त करते गौरव दिवस समारोह की तारीफ की कार्यक्रम में कैलाश जी सांबारे ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर हम फाउंडेशन भारत जिला महामंत्री गुड्डू कावले, सुरेश नंदेवार जुगल तिलकचन्द भगत, लोचन खवसे,दिलीप मटकर सुभाष कडु, नागपाल,गुणवंत टेबे,सुरेश बांबल,कार्यक्रम में स्वस्वती वंदना का गायन रेनबो हायर सेकंडरी स्कूल के नन्हे मुन्हें विधर्थियो के संगीत मय प्रतुति दि।साथ ही मंच संचालन नरेंद्र बांबल ने किया।

image 28
Pandhurna News: पांढुर्णा जिले की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण,हम फाउंडेशन भारत ने मनाया गौरव दिवस 2

जिले के गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पांढुर्णाजिले की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर हम फाउंडेशन भारत ने इस दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया कार्यक्रम के समापन के बाद नवगठित जिला पांढुरना में विभागीय शासकीय कार्यालय की स्थापना हेतु भू-अर्जन एवं निधी उपलब्ध कराने एवं अधिकारीयों की पदस्थापना करने संबंध में कलेकटर के प्रतिनिधि को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के 55 वे जिले की घोषणा कर पांढुर्णा जिले का गठन विगत एक वर्ष पूर्व किया गया है पांढुर्णा जिले के अंतर्गत तहसील पांढुर्णा, सौसर तथा नांदनवाडी को समाविष्ट किया है। जिसमें नांदनवाडी को तहसील का दर्जा आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े- लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर हुये 1574 करोड़, मोहन कैबिनेट में जैन आयोग के गठन को मंजूरी

image 29
Pandhurna News: पांढुर्णा जिले की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण,हम फाउंडेशन भारत ने मनाया गौरव दिवस 3

पांढुर्णा जिला मुख्यालय पर एक वर्ष पूर्व कलेक्टर कार्यालय की स्थापना एवं कलेक्टर महोदय की पदस्थापना तथा जिला पुलिस अधिक्षक का कार्यालय एवं जिला पुलिस अधिक्षक महोदय की पदस्थापना की गई है। नवगठित पांढुर्णा जिले के अंतर्गत आर.टी.ओ. नं. जो की मैहर जिले को मिल चुकान है एवं कार्यालय जिसके अंतर्गत स्वास्थ, लोक निर्माण, जल संसाधन, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, विद्युत, वन, आबकारी, परिवहन, पशु चिकित्सा, शिक्षा, खनिज व अन्य विभाग एवं जिला पंचायत कार्यालय तथा जिला स्तरीय उच्च अधिकारियों की पदस्थापना की और । विभागीय जिला स्तरिय कार्यालय के लिए कार्यालय हेतू भूमि का चयन एवं भवन निर्माण होना तथा जिसके लिए अलग से निधी का आवंटन की मांग की है।महिला संस्कृति शाखा की संरक्षक सरोज बुधारजा,अध्यक्ष श्रीमती उषा ताई कटाने, श्रीमती,श्रीमती रीता मनहोत्रा नलिनी केवट रामरती इवनती प्रीति गिहारे उपस्थित थी।

Leave a Comment