Harda News/संवाददाता मदन गौर: जिला कांग्रेस कार्यालय में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओम पटेल से मुलाकात की। किसानों ने जिले में यूरिया और डीएपी की कमी के मुद्दे पर चर्चा की और इसे जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की। किसानों ने बताया कि इस समय खाद की कमी के कारण खेती-किसानी में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़िए :- बिजली बिल भरने समस्या से मिला छुटकारा, सरकार ने कर दिया बड़ा एलान फ्री में मिल रहे सोलर पैनल Solar Rooftop Subsidy Yojana
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओम पटेल ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले 2 दिनों के भीतर जिले में यूरिया और डीएपी की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है और किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी। यदि खाद की आपूर्ति नहीं होती हैं तो जिला कांग्रेस किसान हित में आंदोलन करेगी ।
यह भी पढ़िए :- Harda News: NSUI द्वारा प्रवेश से वंचित छात्रों के प्रवेश के लिए कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान किसान अर्जुन पटेल, महेश पटेल, सत्यनारायण राजपूत, ज्ञानदास गुर्जर, अर्जुन सिंह राजपूत, नारायण राजपूत, मदन गौर एवं अन्य किसान उपस्थित रहे.