Harda News: दुष्कर्म के आरोपी को दी जावे फांसी की सजा – विधायक डॉ. दोगने

By Ankush Baraskar

Harda News: दुष्कर्म के आरोपी को दी जावे फांसी की सजा - विधायक डॉ. दोगने

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने मंगलवार रात्रि जिला चिकित्सालय हरदा पहुंचकर सिराली में 05 वर्ष की मासूम बालिका के साथ हुए दुष्कर्म में पीड़ित बालिका के हाल-चाल जाने और ईश्वर से बालिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की साथ ही बालिका के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़िए :- Harda News: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा ‘‘छात्र मांग पत्र‘‘ में छात्र हितों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। वह एक अद्यतन अपराधी है, पूर्व में भी आरोपी दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी का समाज में खुला घूमना उचित नहीं है। इस हेतु वह सरकार से मांग करते हैं कि आरोपी की अति शीघ्र गिरफ्तारी कर, फास्ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जावे एवं आरोपी को फांसी की सजा दी जावे। जिससे भविष्य में कभी भी किसी भी मासूम बालिका के साथ उक्त घटना की पुर्नवृत्ति ना हो।

Leave a Comment