Harda News: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा ‘‘छात्र मांग पत्र‘‘ में छात्र हितों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By Ankush Baraskar

Harda News: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा ‘‘छात्र मांग पत्र‘‘ में छात्र हितों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा ‘‘छात्र मांग पत्र‘‘ में छात्र हितों के आज मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय हरदा को ज्ञापन दिया संगठन के जिला अध्यक्ष योगेश चौहान ने बताया संगठन लगातार अपनी कुछ प्रमुख मांगो को लेकर आज ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़िए :- Creta के पसीने छुड़ा देगी Toyota की शानदार SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेंगा दमदार इंजन

पेपर लीक पर कड़ा कानून

  • दोषियों को 20 वर्ष की जेल व 10 करोड़ का जुर्माना
  • समस्त परीक्षाओं पर हो लागू
  • जिम्मेदारों की बर्खास्तगी व संस्थान की मान्यता निरस्ती

छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी

  • लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल हो समस्त छात्रवृत्तियाँ
  • छात्रवृत्ति भुगतान तक अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक
  • फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ का जुर्माना व जेल
  • 3 लाख सालाना से कम आय वाले समस्त छात्रों को मिल छात्रवृत्ति
  • छात्रवृत्ति पोर्टल को सुगम बनाएँ

सबको शिक्षा-सबको प्रवेश

  • सीट वृद्धि के साथ-साथ प्रारम्भ हो नए पाठ्यक्रम
  • एनईपी के अनुरूप पसंदीदा विषय लेने की मिले छूट
  • घिसे-पिटे सीलेबस की जगह लागू हो रोजगार मूलक सीलेबस
  • SC/ST हाॅस्टल की संख्या इसी सत्र में दोगुना की जाए
  • इसी सत्र में खोले जाएँ 100 महिला और 50 म्ॅै छात्रावास
  • शीघ्र भरे जाएँ प्राध्यापकों के रिक्त पद

यह भी पढ़िए :- Harda News: किसान युवा मोर्चा के आव्हान पर जिला हरदा मे पहली बार मुख्य बाजार के साथ साथ छोटे छोटे कस्बे भी रहे बंद

छात्रसंघ चुनाव

इसी सत्र से प्रारंभ करें छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं उक्त मांगे जल्द ही संज्ञान के नही लिया तो संगठन आंदोलन के बाध्य होगा ज्ञापन देते समय कृष्ण विश्नोई, ललित,चौरसिया,विक्रम चडेवा, दुबे,सौरभ विश्नोई,सचिन विश्नोई,प्रतीक राजपूत,अजय विश्नोई,प्रवीण विश्नोई,अरुण डॉके,भूपेंद्रविश्नोई,एवम सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment