सिवनी के धूमा में विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तारों से टकराया महाकाली का रथ, 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

By Sachin

सिवनी के धूमा में विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तारों से टकराया महाकाली का रथ, 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

Seoni News: सिवनी के धूमा में विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तारों से टकराया महाकाली का रथ, 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सिवनी के लखनादौन तहसील के धूमा में महाकाली की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें हाई टेंशन तारों की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब 21 फीट ऊंची माता महाकाली की प्रतिमा का जुलूस निकाला जा रहा था।

यह भी पढ़े- पांढुर्णा के सीताफल बाजार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की खोली पोल सफाई पर लगा ग्रहण

घटना कैसे हुई

image 136
सिवनी के धूमा में विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तारों से टकराया महाकाली का रथ, 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया 1

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस के दौरान स्टेडियम के पास जुलूस का रथ हाई टेंशन तारों के संपर्क में आ गया। इस कारण रथ के साथ चल रहे कुछ युवाओं को करंट लग गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई। इसके बाद घायलों को सिविल अस्पताल लखनादौन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। 5 अन्य घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है।

यह भी पढ़े- इंदौर में 500 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ाये 2 आरोपी, हत्या के मामले में काट चुका है उम्रकैद की सजा

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लखनादौन एसडीओपी अपूर्वा भलावी ने बताया कि महाकाली का रथ हाई टेंशन तारों के काफी नजदीक आ गया था, जिससे यह हादसा हुआ। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं।

मृतक


1- नीलेश कुशवाहा पिता राकेश कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी धूम

2- रवि विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी टंकी मोहल्ला धूमा
3- मुकेश यादव पिता
मुन्ना यादव उम्र 26 वर्ष निवासी धूमा

घायल

1- निखिल पिता नेतराम शिवहरे उम्र 20 वर्ष निवासीधूम
2- मोनू रजक पिता निरंजन रजक उमर 26 वर्ष निवासी धूम
3- अज्जू विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी टंकी मोहल्ला धूमा
4- सागर पिता संतोष ठाकुर उम्र 16 वर्ष निवासी घोघरी कला
5बलराम यादव पिता भीकम यादव 14 वर्ष निवासी घुघरी कला

Leave a Comment