Friday, June 27, 2025

10 हजार की SIP ने लगाया सोने पर सुहागा, बैंक बैलेंस देखकर उड़ जाएंगे होश!

10 हजार की SIP ने लगाया सोने पर सुहागा, बैंक बैलेंस देखकर उड़ जाएंगे होश! म्यूचुअल फंड SIP में किया गया निवेश पूरी तरह से शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसके अलावा, आपको म्यूचुअल फंड SIP से मिलने वाले रिटर्न पर भी कैपिटल गेन टैक्स देना होगा।

यह भी पढ़े:Government Scheme: सरकार का धांसू ऑफर! बिना ब्याज के 5 लाख रुपये लो और खोलो अपना धंधा

SIP लंबे समय में बड़ा पैसा बनाने का बेहतर विकल्प है

म्यूचुअल फंड SIP ने लंबे समय में निवेशकों को भारी मुनाफा दिया है, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन म्यूचुअल फंड SIP स्कीम चुनते समय बहुत सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए। अगर आप अच्छी म्यूचुअल फंड SIP स्कीम में निवेश करते हैं, तो आप कम समय में भी भारी मुनाफा कमा सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों को कम समय में करोड़पति बना दिया। जी हां, क्वांट्स फ्लेक्सी कैप फंड ने निवेशकों को सिर्फ 10 साल में ही मालामाल कर दिया।

पिछले 10 साल में 22.03 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, क्वांट्स फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 10 साल में 22.03 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है। इसके मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले इस स्कीम में 25,000 रुपये का SIP शुरू किया होता, तो आज उसके निवेश का मूल्य 1,09,18,231 रुपये होता।

30 लाख के निवेश पर 79 लाख रुपये का रिटर्न

25,000 रुपये के SIP से 10 साल में कुल निवेश 30,00,000 रुपये होता है। यानी इस स्कीम ने निवेशकों के 30 लाख रुपये को 10 साल में 3 गुना से ज्यादा बढ़ाकर 1.09 करोड़ रुपये कर दिया। अगर हम 1.09 करोड़ रुपये में से 30 लाख रुपये का निवेश निकाल दें, तो निवेशकों को इस निवेश पर लगभग 79 लाख रुपये का भारी रिटर्न मिला है।

कैपिटल गेन टैक्स देना होगा

म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करने से पहले ध्यान रखें कि इसमें किया गया निवेश पूरी तरह से शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसके अलावा, आपको म्यूचुअल फंड SIP से मिलने वाले रिटर्न पर भी कैपिटल गेन टैक्स देना होगा। कैपिटल गेन टैक्स देने के बाद आपको मिलने वाला कुल पैसा निश्चित रूप से थोड़ा कम होगा।

Hot this week

झाबुआ को मिली दो नई सड़कों की सौगात, ₹139 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

मध्यप्रदेश में सड़क विकास कार्यों में तेजी लाई जा...

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

Topics

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

CM House पर पहली बार गौशाला सम्मेलन, सीएम मोहन यादव का आज का व्यस्त शेड्यूल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुख्यमंत्री निवास...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img