Friday, July 18, 2025

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमपटेल के नेतृत्व में बुधनी विधानसभा में राजकुमार पटेल के समर्थन में हरदा कांग्रेस का विशाल जनसंपर्क अभियान

बुधनी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों गोपालपुर, बजगांव, पिपलिया, बरखेड़ी, उमानतल, और डोमा में कांग्रेस पार्टी ने बुधनी विधानसभा से विधायक प्रत्याशी श्री राजकुमार पटेल के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओम पटेल और नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने समर्थकों के साथ किया।

इस अवसर पर हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा, “हमारे साथ सैकड़ों लोगों ने इस जनसंपर्क अभियान में भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर हमने श्री राजकुमार पटेल की विकासशील सोच और क्षेत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को साझा किया। उनका लक्ष्य क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है, जो हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।”

नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने अपने संबोधन में कहा, राजकुमार पटेल क्षेत्र के समग्र विकास और सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित हैं। उनके नेतृत्व में क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और जनता को ठोस लाभ पहुंचेगा।” उन्होंने ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में एकजुट होकर समर्थन देने की अपील की।
ग्रामीण क्षेत्रों में हुए इस जनसंपर्क अभियान में लोगों ने जोश और समर्थन के साथ कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई, और विकास की दिशा में कांग्रेस के संकल्प को सराहा।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img