Hindi

Chhapara News: झिरी मैं महिला संबंधित अपराधिक अभियान चलाकर संबंध में महिलाओं को जागरूक किया गया

Chhapara News/संवाददाता बीरेंद्र ठाकुर: झिरी मैं महिला संबंधित अपराधिक अभियान चलाकर संबंध में महिलाओं को जागरूक किया गयाथाना आदिगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरी में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के तहत आज भी विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम हुए। महिला पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं व युवतियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण किया।

यह भी पढ़िए :- Harda News: हरदा में बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ्य रिलेशनसिप, महिलाओं की सुरक्षा सहायता के लिए बने न्यायिक कानूनों का दुरुपयोग, झूठे मुकदमों के परिणाम, साइबर हिंसा, प्रेम सम्बन्धों में घर से पलायन आदि के प्रति जागरूक किया। अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर अपनी शिकायत करने के बारे में बताया। साथ ही नशीली वस्तुओं का सेवन न करने, नशावृत्ति के कारण परिवार को होने वाली शारीरिक, आर्थिक व सामाजिक क्षति के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया। शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों में भी जानकारी दी।

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।