Wednesday, July 9, 2025

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा में CMO को जूते-चप्पल से मारने की धमकी, नगर परिषद अध्यक्ष और उनके पति पर आरोप

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा में नगर परिषद अध्यक्ष और उनके पति पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) जितेंद्र नायक को जूते-चप्पल से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना तब हुई जब CMO नायक ने कन्या शाला की जमीन पर कथित अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाई। इस मामले में नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी CMO का समर्थन करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े- इंदौर-खंडवा सड़क निर्माण के दौरान हुई ब्लास्टिंग से घरो पर गिरे पत्थर, ग्रामीणों ने कार्यालय पहुंच की तोड़ फोड़

कैसे हुआ विवाद

मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) नायक ने बताया कि उन्हें और अन्य कर्मचारियों को अध्यक्ष के कक्ष में बुलाया गया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत बुधवारा बाजार में बनाए जा रहे सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर भी बात की जा रही थी।

अतिक्रमण की बात सुनते ही भड़क उठे अध्यक्ष और उनके पति

जब CMO नायक ने अध्यक्ष कमल सोनी द्वारा उठाए गए अतिक्रमण के मुद्दे पर अपनी बात रखी, तो वहां मौजूद अध्यक्ष किरण सोनी और उनके पति बृजगोपाल सोनी गुस्से में आ गए। इसके बाद उन्होंने CMO नायक को जूते-चप्पल से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम में लड्डू की शुद्धता पर विवाद, ट्रस्ट बोला- शुद्धता की गारंटी नहीं

नगर परिषद के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने दी धमकी

CMO नायक ने आगे बताया कि इस घटना के दौरान नगर परिषद के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों की सहमति से CMO नायक ने अध्यक्ष और उनके पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो सभी कर्मचारी सामूहिक हड़ताल करेंगे।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img