Tuesday, July 15, 2025

धन के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा – उमंग सिंघार

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क कोचिंग व्यवस्था और कई बच्चों को आर्थिक सहयोग कर उच्च स्तरीय शिक्षा दिला रहे हैं टांडा (धार) मध्यप्रदेश के प्रतिपक्ष नेता और गंधवानी विधानसभा के विधायक उमंग सिंघार के द्वारा लोकसभा के नेता राहुल गांधी की बातों का अनुसरण करते हुए!शिक्षा को लेकर गंभीर नजर आ रहे है! प्रतिभावान छात्र-छात्राओ के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है ऐसे छात्र-छात्राओ पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहे है!

यह भी पढ़िए :- Dewas News: आबकारी विभाग ने देवास में होटल और ढाबों एवं संदिग्ध स्थानों में कार्यवाही कर दो प्रकरण दर्ज किये

जमुना देवी एजुकेशन स्प्रेड फाऊंडेशन क्या है

गंधवानी विधानसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र है!यहा पर छात्र-छात्राओ कि प्रतिभा तो है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण शिक्षा वंचित हो जाते हैं!!इसलिए प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंगार के द्वारा शिक्षा प्रसार के लिए विगत वर्षो से जमुनादेवी एजुकेशन स्प्रेड फाउंडेशन की स्थापना किए गई है जिसमे कक्षा ०९ से लेकर १२ तक की छात्र-छात्राओ को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था एवं धन के अभाव में शिक्षा से वंचित होने वाले छात्र-छात्राओं को धन सहयोग कर आगे बढ़ाया जाता है !प्रतिवर्ष कई छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी मे सफलता प्राप्त कर रहे है!इस फाउंडेशन से निकले प्रतिभावान छात्र-छात्रा को भविष्य मे किसी भी तरह की आर्थिक सहयोग की जरूरत होती है तो जमुनादेवी एजुकेशन स्प्रेड फाउंडेशन के द्वारा उनकी जरूरत पूरी करता है!

इसी कड़ी मे जमुनादेवी एजुकेशन स्प्रेड फाउंडेशन की शाखा स्व.जमुनादेवी निशुल्क कोचिंग संस्थान के संचालक राज मलानी की छात्रा रह चुकी मुन्नी मण्डलोई पिता कुंवर सिंह ने उसी कोचिंग संस्थान मे शिक्षा प्राप्त करके कक्षा १०वी मे ७१% और १२ वी के गणित संकाय मे ७३% प्रथम श्रेणी मे स्थान प्राप्त किया था!उसके उपरांत मुन्नी मण्डलोई के द्वारा अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए लिए सिविल ब्रांच मे डिप्लोमा के लिए जमुनादेवी एजुकेशन स्प्रेड फाउंडेशन से संपर्क करके पाॅलिटेक्निक कॉलेज मे प्रवेश पाया !पाॅलिटेक्निक शिक्षा पूर्ण करने के बाद मुन्नी मण्डलोई के द्वारा पुनः जमुनादेवी एजुकेशन स्प्रेड फाउंडेशन से संपर्क करके उनकी इच्छानुसार बी.टेक.मे नीजी संस्थान पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज सिविल ब्रांच प्रवेश लिया तथा शिक्षा पूर्ण होने तक फिस मे छात्रा की आर्थिक मदद किय जायेगी !

वही टांडा क्षेत्र के जमुनादेवी एजुकेशन स्प्रेड फाउंडेशन की शाखा स्व.जमुनादेवी निशुल्क कोचिंग संस्थान के छात्र रह चुके महेश डावर पिता मोहन डावर रहवासी कालीदेवी को दसवी कक्षा मे ६४%प्रतिशत प्राप्त करने वाले महेश डावर की इच्छानुसार पाॅलिटेक्निक मे प्रवेश दिलाकर इन्दौर के बी.टेक.की नीजी संस्थान एस्टल इंजीनियरिंग कॉलेज मे प्रवेश दिलवाया गया था!

यह भी पढ़िए :- पीएम-जनमन कार्यक्रम के तहत बनकर तैयार हुई पहली तीन सड़के, जाने क्या है पूरा मेगा प्लान

वर्तमान मे कंस्ट्रक्शन कंपनी मे सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत है!प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंगार जी के सानिध्य मे प्रतिभावान छात्र-छात्रा के आंकलन की जिम्मेदारी छोटे से गांव के इंजी.चन्दु रिसावला को सौपा गई है!जो आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्र-छात्रा की प्रतिभा को सम्मान देते हुए शिक्षा के प्रसार कार्य कर रहे है!मान्यवर प्रतिपक्ष नेता विधायक उमंग सिंगार जी के द्वारा तकनीक शिक्षा मे आर्थिक मदद करने के लिए विधायक जी का आभार प्रकट किया!वही जमुनादेवी एजुकेशन स्प्रेड फाउंडेशन के माध्यम से आईटीआई मे प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओ के द्वारा मौखिक तौर ज्यादा फिस होने के कारण आईटीआई कॉलेज मे वंचित हो रहे है!उनके पक्ष मे विधानसभा मे आवाज उठाने का निवेदन किया गया है!

Also Read :-

Indore News: इंदौर लोकायुक्त की ट्रेप कार्यवाही, 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ मिला जनपद सी.ई.ओ.

Learners License online: इस तरीके से घर बैठे बनेगा ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस, जाने फटाफट आसान ट्रिक

Onion Price: बड़ी खबर ! सरकार ने प्याज पर निर्यात ड्यूटी घटाई , जाने क्या हो सकते है नए रेट

Dengue in MP: डेंगू का बढ़ता प्रकोप बढ़ा रहा चिंता,इन जिलों में अगले 45 दिन तक पिक पर हो सकता है डेंगू

Paryushan Parv: प्राणी-रक्षण और इन्द्रिय दमन करना संयम है – निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीरसागर

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img