Hindi

Harda News: किसानो द्वारा पूर्व संध्या पर विशाल मशाल जुलूस निकालकर सरकार को किसानो के पक्ष मे निर्णय लेने के लिए क़िया ध्यान आकर्षित

Harda News: किसान आक्रोश मोर्चा के आह्वान पर 13 तारीख को ऐतिहासिक किसान आक्रोश रैली के बाद सोयबीन के भाव 6000 के लिए चरनवद्ध आंदोलन किये जा रहे है उसी चरण में 22 को माँ नर्मदा के तट हंडिया पर किसान प्रतिनिधियों द्वारा एक दिवसीय जल सत्याग्रह किया गया उसी चरण में आज 24 सितंबर को हरदा जिले के समस्त सैकड़ो किसानों ने शाम 6 बजे से परसुराम चौक प्रताप टाकीज से लेकर घंटा घर तक एक विशाल मशाल जुलूस निकालकर प्रदेश की सरकार को जगाने का प्रयास किया है ,आज से पूरे प्रदेश के किसानों ने 543 गांवो 30 सितंबर तक मशाल जुलूस निकाल कर अपने 6000 के आंदोलन को गति प्रदान की है.

यह भी पढ़िए :- Harda News: किसानों को यूरिया एवं डीएपी की कमी पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की कृषि अधिकारियों से जल्दी कार्यवाही की मांग

हरदा एवं हरदा जिले के सभी व्यापारी बंधुओ से कल 25 सितंबर को सम्पूर्ण दिन का बंद बुलाया है,किसान आक्रोश मोर्चा के सभी किसान भाई पूरे जिले के बाजारों में घूम घूम कर व्यापारी भाइयों से कल के बंद की अपील की है और कल पूरे दिन किसान भाई बाजारों में गस्ती देते रहेंगे आज के इस आयोजन में राजेश गौर ,योगेश तोमर,स्वामी संतोष भारती,सन्तोष देवड़ा,लष्मीनारायन लोल,सोनू बडियार,मधु विजघावने,रामनिवास पचार,अखिलेश बाष्ट,,डाक्टर अभिषेख,राजा बाँके,संजय गोदारा, के साथ सैकड़ो किसान उपस्थित रहे ,,

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *