Hindi

Harda News: किसान युवा मोर्चा के आव्हान पर जिला हरदा मे पहली बार मुख्य बाजार के साथ साथ छोटे छोटे कस्बे भी रहे बंद

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- किसान आक्रोश मोर्चा हरदा के आह्वान पर आज सम्पूर्ण हरदा जिले के सभी बाजार किसानों की सोयाबीन 6000 की जायज मांग के समर्थन में पूरे दिन बंद रहा हरदा जिले में विगत एक माह से लगातार सोयाबीन उत्पादक किसान अपनी 6000 की मांग के लिए संघर्षरत है चरनवद्ध आंदोलन के चलते आज सम्पूर्ण हरदा जिला पूरे दिन पूरी तरह से बंद रहा।

यह भी पढ़िए :- Pradeshtak : Breaking News, Latesh News in Weather, Kheti, Automobile, Technology, and Health

अब लगातार 30 सितंबर तक सभी गांवो के किसान अपने अपने गांव में मशाल जुलूस निकाल कर इस बहरी सरकार को जगाने का काम करेंगे ,इसी चरण में 28 सितंबर को सभी गांवो में हनुमान चालीसा का पाठ होगा और 1 सितंबर को 12 बजे से 3 बजे तक सभी स्टेट हाइवे ओर नेशनल हाइवे जाम किये जायेंगे किसानों के इस शांतिपूर्ण चरनवद्ध आंदोलन के बाद भी यदि सरकार किसानों की मांग पुरी नही करती है तो फिर प्रदेश के सभी किसान उग्र आंदोलन की रणनीति भी बना रहे है जिसमे अबकी बार भोपाल को जाम करने का कार्य्रकम तय किया जा रहा है.

यह भी पढ़िए :- Harda News: किसानो द्वारा पूर्व संध्या पर विशाल मशाल जुलूस निकालकर सरकार को किसानो के पक्ष मे निर्णय लेने के लिए क़िया ध्यान आकर्षित

आज के हरदा बंद की मुहिम में लगे सभी किसान आक्रोश मोर्चा के किसान भाइयों के भोजन की व्यबस्था डिंडा ग्रुप विश्नोई युवा बिग्रेड के द्वारा करवाई गई ,सभी किसान मोर्चा ने हरदा जिले के समस्त व्यापारी भाइयों का एवं डिंडा ग्रुप का आभार व्यक्त किया है आज के इस बंद अभियान में पूरे दिन हरदा शहर में घूम घूम कर बाजार बन्द करवाने में युवा किसान करन चौधरी ,भरत सारण,राजेश श्याग,ब्रज जानी,धीरू बालप,ओम कुड़िया,अशोक विश्नोई,शरद कांवा,नरेंद्र जानी,रामपाल सारण आदि किसान मौजूद थे

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *