Tuesday, October 28, 2025

Harda News: त्योहारों पर और आम दिनों में बस मालिकों द्वारा की जा रही लूट – संजय कमल चंद जैन

Harda News/संवाददाता मदन गौर: त्योहारों पर और आम दिनों में बस मालिकों द्वारा की जा रही लूट – संजय कमल चंद जैनउपरोक्त विषय अंतर्गत निवेदन था कि त्योहारों के स मय यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा डबल से ज्यादा हो जाती है इसी का फायदा उठाते हुए बस मालिकों द्वारा किराया में मन माफी बढ़ोतरी की जाती है. अगर परिवहन विभाग त्वरित कार्यवाही करते रहते हैं तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती है लेकिन परिवहन विभाग पूर्णतया सोया हुआ है वह ना ड्राइवर की ड्रेस चेक करते हैं ना फर्स्ट एड बॉक्स चेक करते हैं ना ही बसों की फिटनेस चेक करते हैं नाही बसों में किराया सूची प्रदर्शित करते हैं बस मालिक इसका फायदा उठाते हैं और कंडम गाड़ियां भी सड़कों पर दौड़ रही है जो आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ की श्रेणी में आता है.

यह भी पढ़िए :- Dewas: जीडीसी कन्या महाविद्यालय मे निगम के सहयोग से निकली तिरंगा यात्रा, हस्ताक्षर कर ली शपथ…

महोदय से निवेदन है कि परिवहन विभाग पर आप आदेश कर तुरंत अनियमित किराया एवं अनियमिताओं को दूर कर आम जनता के हित में कार्य करें। प्राइवेट बस मालिक के द्वारा जारी की गई किराया सूची एवं बुकिंग का आपको काफी प्रशित ही जिससे यह स्पष्ट होता है कि किस तरीके से बस मालिकों द्वारा आम जनता से लूट की जा रही है एक ही गाड़ी के परमिट दिन में दो-दो तीन-तीन बार राउंड लगते हैं और कुछ परमिट जारी हुए हैं वह गाड़ी नहीं चलाते हैं परिवहन विभाग में हो रही अनियमिताओं की जांच तुरंत कर आम जनता को राहत दिलवाने का कष्ट करें की गई कार्यवाही से आम जनता को बताने का कष्ट करें जिससे उनके साथ में हो रही लूट से वह बच सके.

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img