Thursday, December 4, 2025

महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्यापूजन का किया कार्यक्रम

हरदा/ मदन गौर: हरदा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा भाजपा सरकार के शासन में महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कन्यापूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने और भाजपा की सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास करना है।

यह भी पढ़े- किसानों की बीमा राशि का भुगतान नहीं करने पंजाब बैंक प्रबंधक के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग का वारंट

कार्यक्रम के दौरान हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने कहा “भाजपा सरकार के शासन में महिलाओं और बालिकाओं पर बढ़ते अत्याचार अत्यंत चिंता का विषय हैं। सरकार इन मुद्दों पर सो रही है, और जनता की सुरक्षा को अनदेखा कर रही है। हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम एकजुट होकर इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएं और समाज में जागरूकता फैलाएं।”

image 66
महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्यापूजन का किया कार्यक्रम 1

यह भी पढ़े- हरियाणा विधानसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे, BJP की जीत पर सीएम मोहन यादव ने दी प्रतिक्रिया

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास ने कहा

“यह कार्यक्रम सिर्फ एक प्रतीकात्मक कदम नहीं है, बल्कि यह समाज को यह संदेश देने का प्रयास है कि हम अपनी बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा सरकार ने महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा और अपराध को रोकने में पूरी तरह विफलता दिखाई है। आज इस उपवास और कन्यापूजन के माध्यम से हम यह संदेश दे रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के सभी लोग बालिकाओं पर हो रहे अन्याय सहन नहीं करेंगे।” कार्यक्रम में मुन्ना पटेल, संजय दिशोरे, सुभाष पटेल, अनिल सूरमा सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहें ।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img