Hindi

लम्बे और काले बालो का अनोखा राज है ये विश्वशनीय पौधा, फायदे भी बम और कमाई में भी झमाझम जान ले नाम

नमस्कार किसान भाइयो ! भारत कृषि प्रधान देश है जहाँ बहुत सी फसले उगायी जाती है. मुख्य रूप से गेहूं,सोयाबीन,चना,मक्का,धान जैसी अन्य फसलों की खेती भी किसान बहुत दिनों से करते आ रहे है. लेकिन कुछ किसान अपना खेती का तरीका अब बदलना चाहते है और नई फसलों को आजमाना चाहते है. तो ऐसे किसानो के लिए आज हम अच्छी खबर लाये है. आज भी आयुर्वेदिक उपचार बहुत कारीगर माना जाता है, और एलोपैथिक दवाइयों में भी आयुर्वेद की जड़ी-बूटियों का उपयोग होता है , इसलिए जड़ी बूटियों की डिमांड भी बहुत मात्रा में होती है.

यह भी पढ़िए :- Sarkari Job: मध्यप्रदेश में निकली 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती वो भी बिना परीक्षा जान ले आवेदन प्रक्रिया

किसानो के लिए जड़ी-बूटी उगाना भी फायदेमंद हो सकता है. क्युकी बहुत से औषधीय पौधो का उपयोग कॉस्मेटिक सामान और दवाइयां बनाने में किया जाता है. आज हम ऐसे ही औषधीय पौधे की बात करने जा रहे है, जिसका नाम है भृंगराज, जिसे एक्लिप्टा अल्बा के रूप में भी जाना जाता है, इसका उपयोग बाल विकास, यकृत स्वास्थ्य और समग्र कल्याण बढ़ावा देने के लिए किया जाता है.

भृंगराज से फायदे

भृंगराज का उपयोग बालों के तेल, शैंपू और कंडीशनर बनाने में किया जाता है.साथ ही लिवर स्वास्थ्य और एक्जिमा और डर्मेटाइटिस जैसी त्वचा की समस्या से निजात पाने के लिए इसका उपयोग होता है. भृंगराज मानसिक स्पष्टता में सुधार करके तनाव और चिंता को कम करता है,और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है.

यह भी पढ़िए :- MP News: किसानो को दुग्ध उत्पादन वृद्धि के लिए 50 हजार रूपये देगी सरकार जाने क्या है योजना

कैसे उगाये भृंगराज और इससे कमाई

6-7.5 की पीएच रेंज वाली दोमट मिट्टी जल निकासी वाली मिट्टी का चयन करे और 6-8 इंच की दूरी के साथ बीज या पौधे की कटाई लगभग 1-2 इंच गहरी बोएं। नियमित सिंचाई करे और सन्तुलित खाद का प्रयोग करे. जब पौधा वयस्क हो जाये तब रोपण के 8-10 सप्ताह बाद पत्तियों और तनों की कटाई कर ले, मार्केट में भृंगराज की अच्छी मांग है. और दाम भी अच्छे मिलते है जिससे कम समय में लाखो की कमाई की जा सकती है.

Also Read:-

साल भर मिलने वाली ये जड़ी-बूटी कर देगी बीमारियों की टाय-टाय फिश खेती बना देगी सेठ करोड़ीमल

बच्चो की मनपसंद इस चीज की खेती बना देगी करोड़पती, बाजार में पहुंचते ही टूट पड़ते है व्यापारी

दूध के धंधे से करना है लाखो की कमाई तो आज से शुरू कर दे थारपरकर नस्ल की गाय का पालन

चेहरे की खूबसूरती और चमकती स्किन का अनोखा राज ये पौधा खरीदने के लिए मचती है भगदड़, कमाई भी बम जाने नाम

कम लागत में लाखो की कमाई का बेहतर विकल्प ये फल, खेती कर किसान बन गए धन्ना सेठ जाने नाम

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *