Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Hindi

Harda News: माता पिता अपने बच्चो को मोबाइल दे रहे है,वे उन्हें मोबाइल नही बीमारी दे रहे है – मुनि श्री वीरसागर महाराज

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- माता पिता अपने बच्चो को मोबाइल दे रहे है,वे उन्हें मोबाइल नही बीमारी दे रहे है – मुनि श्री वीरसागर महाराज, बच्चे आपका अनुसरण नहीं अनुकरण करते है, बच्चे कभी भी देखा हुआ जीवन पर्यंत भूलते नही है। जो माता पिता अपने बच्चो को मोबाइल दे रहे है वे उन्हें मोबाइल नही बीमारी दे रहे है। उक्त उद्गार सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में निर्यापक मुनि श्री वीरसागर महाराज ने व्यक्त किये। मुनि श्री के सानिध्य में आज वर्तमान समय में कैसे संस्कार बच्चों को दें जिससे बच्चों ओर पालकों में आत्मीयता बनी रहे को लेकर पेरेंटिंग वर्कशॉप संपन्न हुई । मुनि श्री ने कहा कि बच्चो की टेंडेंसी होती है उन्हें अच्छे से अच्छा चाहिए। मां बाप को बच्चों के लिए नकारात्मक शब्दो का प्रयोग बंद करना चाहिए। मुनि श्री ने कहा कि झूठ बोलने की नींव कहा से शुरू होती है चिंतन करें।

यह भी पढ़िए:- Vande Bharat Sleeper Train: रेलवे ने लांच की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कैसी है देखे इस वीडियो में

उक्त जानकारी देते हुए सिद्धोद्वय के महामंत्री सुरेन्द्र जैन एवं मिडिया प्रभारी राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि आज आयोजित वर्कशॉप में मुनि श्री वीरसागर जी ने बच्चों ओर पालकों की जिज्ञासा पर प्रैक्टिकली समाधान देते हुए कहा कि धर्ममय संस्कारों के साथ बच्चों को व्यवहारिक जीवन की शिक्षा देते हुए उनका लालन पालन करें। जो पालक अपने बच्चों को आधुनिकता के साथ धर्म का ज्ञान देंगे ओर उन्हें धर्म की राह पर चलते हुए जीवन जीने के संस्कार देंगे वो सदैव सम्मानित होंगे ओर अपने जीवन के साथ ही समाज के लिए एक उदाहरण बनेंगे । आयोजित वर्कशॉप में पालको ओर बच्चों से उनके जीवन में आने वाले प्रश्न ओर उसके जबाव पुछे गये जिस पर मुनिश्री वीरसागर जी ने प्रैक्टिकली समाधान पूर्वक जबाब दिये।

सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश काला ने बताया कि पेरेंटिंग वर्कशॉप में 300 से अधिक दम्पत्ति ने उत्साह के साथ भाग लिया ओर बच्चों का लालन पालन कैसे करें समझा। आज की पेरेंटिंग वर्कशॉप का उद्देश्य माता-पिता को अपने बच्चों के साथ संबंधों पर गहराई से विचार करने और आत्मनिरीक्षण करने के लिए प्रेरित करना था। यहां विचार, भावनाएँ और व्यवहार के बारे में सवाल दिए गए, जिनका उत्तर देने से पालकों ओर बच्चों को अपनी प्रतिक्रियाओं और आदतों को सुधारने में मदद मिली। साथ ही, जैन धर्म के सिद्धांतों का पालन करते हुए, एक बेहतर माता-पिता बनने की शिक्षा भी प्राप्त हुई।

यह भी पढ़िए :- Honda Hness CB350 मार्किट में करेगी Ktm की छुट्टी,धांसू माइलेज के साथ जान ले प्राइस

आयोजन को हरदा जैन समाज के आलोक बड़जात्या, सरगम कठनेरा, सपन बजाज, सुकुमार कठनेरा, सुशील काला खातेगांव सहित युवाओं ने मुनि श्री के मार्गदर्शन में वर्कशॉप को बनाया सफल। वर्कशॉप में मुनिश्री के गृहस्थ जीवन की मां सुशीला देवी का सम्मान सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी ने किया।

Also Read:-

Singrouli News: आदिवासी युवक को ट्रैक्टर से कुचला हुई मौत ! भाजपा नेता मौके से फरार

Pola 2024: पोला तिहार पर 70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 1-1 हजार,CM ने दी बधाइयाँ

Harda News: वार्ड क्रमांक 28 में घटिया सड़क निर्माण, कायाकल्प की सड़क और जेसीबी की जांच करने आए अधिकारी

Harda News: मुनि श्री वीरसागर जी के सानिध्य में आयोजित हुई जैन समाज के शासकीय अधिकारी कर्मचारीयों की 360° वेलनेस कार्यशाला

Harda News: कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जिले में किसान जन जागरण यात्रा



Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *