Sunday, August 24, 2025

Harda News: मुनि श्री वीरसागर जी के सानिध्य में आयोजित हुई जैन समाज के शासकीय अधिकारी कर्मचारीयों की 360° वेलनेस कार्यशाला

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- जैन समाज के सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में चल रहे निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीरसागर महाराज के चातुर्मास में प्रतिदिन समाज के लोगों के जीवन में सुधार को लेकर नये नये आयोजन हो रहे है । इसी श्रृंखला में जैन समाज के शासकीय अधिकारी ओर कर्मचारीयों की 360° वेलनेस कार्यशाला आयोजित हुई । कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र के महामंत्री सुरेन्द्र जैन एवं मिडिया प्रभारी राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि दबाव ओर तनाव में कैसे कार्य करें पर 360° वेलनेस कार्यशाला में देशभर से पधारे न्यायाधीश, आई ए एस, डी एस पी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड, एक्साइज इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स आफिसर्स, डॉक्टर्स के साथ जैन समाज के 240 अधिकारी ओर कर्मचारी ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़िए :- TATA जल्द लांच करेगी TATA Nano का लक्ज़री मॉडल, बाइक के कीमत में मिलेंगे अपग्रेड फीचर्स देखे कीमत

कार्यशाला का आयोजन दो दिवसीय था। इस दौरान उपस्थित सिविल सर्विस के अधिकारी ओर कर्मचारीयों को मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, उत्पादकता और कार्यकुशलता में वृद्धि, बेहतर कार्य संबंध और पदोन्नति, बेहतर कार्य-जीवन संतुलन के साथ ही आध्यात्मिक और मानसिक स्वास्थ्य विकास पर मुनि श्री वीरसागर जी महाराज ने व्याख्यान ओर प्रेक्टिकल समाधान देकर एक नई राह बताई।

यह भी पढ़िए :- Business idea: व्यापार तो ऐसा क्युकी सिर्फ 50 हजार के निवेश में कमाई होगी लाखो में जाने कैसे

आयोजन में होम गार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन, विद्यासागर कालेज के एमडी आलोक जैन, राहुल गंगवाल आदि ने सक्रिय रूप से भूमिका का निर्वहन करते हुए कार्यशाला को सफल बनाया । कार्यशाला के समापन पर सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश काला, महामंत्री सुरेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष महेंद्र अजमेरा के साथ ही अनूप बजाज, राजीव कठनेरा द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारीयों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया ।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img