Saturday, January 3, 2026

नर्मदापुरम में बस से 300 किलो मावा जब्त, 3 दिन पहले पकड़े मावे के मालिक का अभी तक नहीं लगा सुराग

mp news: दीपावली के पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लगातार सख्ती बरती जा रही है। शुक्रवार रात 9 बजे, भोपाल से बैतूल जा रही किलेदार यात्री बस से 300 किलो मावा जब्त किया गया। इस मावा को भोपाल से भौरा के लिए बुक किया गया था।

यह भी पढ़े- स्कुल ऑफ एग्रीकल्चर, सांइस रायसोनी विश्वविद्यालय के जन सहयोग से सडक सौंदर्यकरण में डिवाईडर पर लॉन घास लगाने शुरू

मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई

एसडीएम नीता कोरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यात्री बस में बड़ी मात्रा में मावा ले जाया जा रहा है। बस स्टैंड पहुंचने पर बस की तलाशी ली गई, जिसमें अलग-अलग बोरियों में मावा पाया गया। मावा का कुल वजन 300 किलो था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र राणा और कमलेश दियावर ने मावे के नमूने परीक्षण के लिए रख लिए, जबकि बाकी मावे को कोल्ड स्टोरेज में भिजवाया गया।

यह भी पढ़े- इको क्लब भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने अहम भूमिका में होगा-सहा प्रा.वैशाली

550 किलो मावे के स्रोत का अब तक नहीं लगा पता

नर्मदापुरम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को सोहागपुर में शंकर मंदिर के पास एक लोडिंग ऑटो से 550 किलो मावा भी जब्त किया था। घटना को तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में मावा कहां से आया और इसे किस दुकान पर बेचा जाना था, यह जानकारी अब तक अधिकारियों को नहीं मिल पाई है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img