Friday, July 4, 2025

Pandhurna News: चौरई के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 21 लोग घायल

Pandhurna News:मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे छिंदवाड़ा जिले के चौरई में एक बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 21 लोग घायल हो गए। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास हुआ।

एक्सीडेंट का कारण

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस को सामने से आ रहे एक ट्राले ने कट मारा, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे गिर गई। इस बस में सवार सभी श्रद्धालु अयोध्या दर्शन कर वापस लौट रहे थे। सभी यात्री छिंदवाड़ा के निवासी हैं।

एसपी और पुलिस की मौजूदगी

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अजय पांडेय और उनकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि हादसे में कुल 21 लोग घायल हुए हैं। ये श्रद्धालु 27 नवंबर को छिंदवाड़ा से काशी विश्वनाथ और अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। घायलों को सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल भेजने के लिए 108 एंबुलेंस की मदद ली गई।

घायल यात्रियों के नाम

हादसे में घायल हुए यात्रियों में कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  • शैलू प्रजापति (40)
  • कृष्णा पवार (36)
  • बबन पवार (48)
  • राजू माहौर (50)
  • महेश चंदेल (49)
  • नितेश बेस (44)
  • दिनेश कुमरे (30)
  • अभिषेक ठाकुर (31)
  • संजीव सेन (39)
  • सत्यनारायण (38)
  • दिलीप पवार (50)
  • राजेश भूमर (49)
  • मनीष (47)
  • अजय तुर्के (34)
  • अजय ईश्याने (22)
  • विजय (32)

हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस में सुरक्षित अस्पताल भेजा गया। सभी की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन इलाज जारी है।

Hot this week

झाबुआ को मिली दो नई सड़कों की सौगात, ₹139 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

मध्यप्रदेश में सड़क विकास कार्यों में तेजी लाई जा...

Topics

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img