Monday, July 7, 2025

Pandhurna News: कुशल प्रशासक और सरल व्यक्तित्व के धनी राजकुमार इवनाती होगे तीसरी बार पांढुरना नपा के सीएमओ

Pandhurna News/गुड्डू कावले पांढुरना:- शासकीय सेवा के अधिकारियो में ऐसा बहुत कम देखने मिला है कि वह अपनी सेवा में एक ही संस्था में अनेखो बार पदस्थ होते हो। हा ऐसा एक नाम जो कुशल प्रशासक और सरल वेक्तित्व के धनी राजकुमार इवनाती है। अब तीसरी बार पांढुरना नगर पालिका सीएमओ के पद पर नगरपालिका परिषद पांढुरना में पदस्थ होगे।मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास विभाग जबलपुर द्वारा जारी आदेश में मुलताई नगरपालिका के सीएमओ राजकुमार इवनाती को तत्काल प्रभाव से आगामी तक आदेश तक पांढुरना सीएमओ पदस्थ किया गया है।

यह भी पढ़िए :- Kia की 11 सीटर MPV लॉन्च, स्टैंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ, जानें कीमत

वही वर्तमान सीएमओ नितिन कुमार बिजावे का स्थानांतरण कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास जबलपुर संभाग जबलपुर किया गया है। हालाकि नितिन कुमार बिजावे का कार्यकाल भी नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधि को बखूबी यादगा होगा सीएमओ नितिन कुमार बिजावे भी प्रशासक कैडर में एक बड़ा नाम है।जो जनता के कार्यों को बड़ी सरलता से निभाते है।सख्त निर्णायक भूमिका निभाते है। बता दे कि सीएमओ राजकुमार इवनाती आध्यात्मिक क्षेत्र में शिव और माता रानी के भक्त है,और वह पांढुरना नगरपालिका परिषद में सोमवार की सुबह नगर पालिका सीएमओ पदभार ग्रहण कर सकते है?

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img