Hindi

Pandhurna News : श्रीमती देवीका भांगे बनी तेली समाज महिला संगठन की अध्यक्ष

Pandhurna News : गुड्डू कावले पांढुरना :- रविवार की दोपहर श्री संत जगनाडे महाराज संस्कृतिक सभागृह में तेली समाज संगठन द्वारा महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री संत संताजी जगनाडे महाराज एवं संत शिरोमणि मां कर्मा के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर दिप प्रज्वलन किया गया।

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: घर बनाने के लिए सरकार देगी 50 लाख तक का लोन इतनी मिलेगी सब्सिड़ी जाने क्या है पूरी योजना

तेली समाज के अध्यक्ष भूषण केवट एवं कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष कैलाश बावनकर एवं प्रबंधकार्यकारिणी की उपस्थिति में समाज के उत्थान में सह भागी बनाने मातृशक्ति तेली समाज की महिला संगठन में सर्वसम्मति से श्रीमती देवीका पति जगदीश भांगे को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया इस अवसर बैठक में श्रीमती नंदा घाटोडे, बेबी बाई मानकर, ललिता रेवतकर, रश्मि केवटे, हेमलता कोल्हे ,वछला बाई,माधुरी घुघुसकर, शांत केवटे, मीनाक्षी घुघुसकर, निर्मला बाई, सुशीला ताई, सुनीता रेवतकर प्रबंधकार्यकारिणी सुनील घाटोडे ,राजू कोल्हे, प्रशांत गायधने ,विष्णु लेण्डे ,योगीराज वानोडे, प्रेमराज बोडखे , गिरीश कोरडे, विजय घुघुसकर चंद्रशेखर कोल्हे, मनोज रेवतकर, रवि बावनकर, सुरेश खोड़े, देवेंद्र बारई, विनोद सांबारे, शांताराम केवटे, जगदीश भांगे समाज के गणमान्य नागरिक तथा समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग जन, मातृशक्ति, युवा शक्ति, कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने नवागत महिला पदाधिकारीयो को बधाई दी।

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *