Friday, July 11, 2025

पांढुर्णा में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पांढुरना/ संवादाता गुड्डू कावले: सोमवार की सुबह पुलिस स्मृति दिवस पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में शहर पुलिस लाईन पांढुर्णा स्थित परेड ग्राउंड में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश ने परेड की सलामी ली गई। इसके बाद देश में विभिन्न् प्रदेशों के 216 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिसमे मध्यप्रदेश के 23 पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल है, का वाचन किया, जिन्होने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।

image 168
पांढुर्णा में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि 1

यह भी पढ़े- टीकमगढ़ में शहीद दिवस पर CRPF अधिकारी करण सिंह और शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दर सिंह कनेश ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज कुमार सोनी एवं अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं फूलों की माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही उपस्थित बच्चो को शहीद दिवस के महत्व को समझाया गया।

image 169
पांढुर्णा में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि 2

यह भी पढ़े- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने सदस्यता अभियान में रचा इतिहास

बताया जाता है कि दिनांक 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया, जिसमें सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए। उन्ही की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। शहीद दिवस परेड समारोह में जिला कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा पुलिस अधिक्षक महोदय श्री सुन्दर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज कुमार सोनी, जिला पांढुर्णा विधायक श्री निलेश उइके, समस्त एसडीओपी जिला पांढुर्णा, समस्त थाना प्रभारी, समस्त ऑफिस स्टाफ, पुलिस लाइन एवं एसएएफ बल, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img