Friday, July 4, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन, विंध्य को मिलेगी नई उड़ान

Rewa News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बनारस से वर्चुअल माध्यम से नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद रीवा राज्य का छठवां एयरपोर्ट होगा, जिसे DGCA से लाइसेंस प्राप्त हुआ है। रीवा एयरपोर्ट के शुरू होने से राज्य के 65 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश को कई अनूठी सौगातें दी हैं। इसी विकास की कड़ी में प्रधानमंत्री विंध्य क्षेत्र को एक एयरपोर्ट की सौगात देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़- मध्यप्रदेश में दिल दहला देनी वाली घटना, नवजात बच्ची को पॉलीथिन में लपेटकर झाड़ियों में फेंका

रीवा से जुड़े जिलों को होगा सीधा लाभ

मऊगंज, सीधी, सतना और मैहर जिले सीधे रीवा से जुड़े हुए हैं। इन जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाओं से भी लोग रीवा में अपने कार्यों के लिए आते हैं। रीवा की जनसंख्या करीब 15 लाख है, मऊगंज की 8 लाख, सीधी की 12 लाख, सिंगरौली की 12 लाख और सतना जिले की 18 लाख है। इन सभी को एयरपोर्ट से सीधा लाभ मिलेगा। रीवा एयरपोर्ट को सरकार की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत बनाया गया है। यह एयरपोर्ट अगले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

यह भी पढ़े- Pandhurna News: नपा अध्यक्ष ने शहर के वार्डो में लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

विंध्य की उड़ान को मिलेंगी सुनहरी पंख

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि “वह दिन दूर नहीं जब देश के ‘चप्पल पहनने वाले लोग’ भी हवाई जहाज में उड़ान भरेंगे,” तो विपक्ष ने इसे महज एक नारा बताया था। ऐसे लोग आज रीवा आकर देखें कि कैसे यह सपना हकीकत बन रहा है। प्रधानमंत्री लंबे समय से प्रतीक्षित रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जो विंध्य की उड़ान को सुनहरी पंख देगा।

एक नज़र में रीवा एयरपोर्ट

  • कुल लागत: 450 करोड़ रुपये।
  • भूमि क्षेत्रफल: 102 हेक्टेयर।
  • रनवे की चौड़ाई: 30 मीटर।
  • रनवे की लंबाई: 800 मीटर।
  • रनवे के दोनों तरफ 3.5 मीटर के दो शेल्टर।
  • यात्री और कार्गो विमानों की उड़ानें।
  • 72 सीटों वाली उड़ान सेवाएं भोपाल के लिए शुरू होंगी।

क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन की तैयारियां

एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन के बारे में रीवा और शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। रीवा के उद्योगपति इस संवाद में मौके पर शामिल होंगे, जबकि अन्य जिलों के उद्योगपति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।

Hot this week

झाबुआ को मिली दो नई सड़कों की सौगात, ₹139 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

मध्यप्रदेश में सड़क विकास कार्यों में तेजी लाई जा...

Topics

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img