Saturday, July 12, 2025

सागर में किराना दुकान संचालक ने घर में घुसकर महिला के साथ किया गलत काम, आरोपी गिरफ्तार

Sagar News: मध्यप्रदेश के सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने घटना के बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

image 304
सागर में किराना दुकान संचालक ने घर में घुसकर महिला के साथ किया गलत काम, आरोपी गिरफ्तार 1

यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश सरकार का बेटियों के लिए बड़ा तोहफा, अब बेटियों की शादी पर मिलेगी इतनी राशि

महिला ने पुलिस को बताया घटनाक्रम

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय पीड़िता ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में महिला ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उसका पति काम पर गया था और बच्चे स्कूल गए थे। वह घर में अकेली थी। इसी दौरान, पास की किराने की दुकान चलाने वाला आरोपी अभिषेक जबरन घर में घुस आया। उसने दरवाजा बंद किया और उसके साथ जबरदस्ती की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके हाथ पकड़ लिए, जिससे उसकी चूड़ियां टूट गईं।

यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश के मैहर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 10 की मौत, 24 घायल

धमकी देकर फरार हुआ आरोपी

घटना के बाद आरोपी घर से भाग गया। जाने से पहले उसने धमकी दी कि अगर पीड़िता ने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह जान से मार देगा। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img