
गुड्डू कावले पांढुरना: बुधवार की दोपहर शहर के एसडीएम कार्यालय पहुंची सैकड़ों आदिवासी महिलाओं ने ग्रामीण अंचल के ग्राम बिरोलीपार में अवैध शराब के गोरख धंधा के विरुद्ध सड़क पर उतर कर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर आबकरी विभाग के खिलाप जमकर नारे बाजी की परेशान आदिवासी महिलाओं ने एसडीएम नेहा सोनी के नाम और पुलिस थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा सरपंच रेखा ,उर्मिला, अनीता ,मोना, हर्षा ललिता, गुलवंती, शिवरती,रविता,सुनीता और रेखा ने बताया ग्राम बिरोलीपार में अवैध शराब के गोरख धंधा जोर सौर से किया जा रहा है।

जिससे ग्रामीण अंचल के नाबालिक बच्चे और ग्रामीण शराब के आदि हो रहे है। रोजाना शराब पीकर गांव में उड़द झगड़े पसाद करते है। ग्राम की महिलाए शराब पीने वालों से बहुत परेशान है। शराबी लोग नशे में धुत ग्राम की महिलाओ के साथ अभद्र व्यवहार करते है। जान बूझ कर झगड़ा करने उतारू रहते है ग्राम में अवैध शराब की वजह ग्राम महिलाए परेशान होकर महिला समुह बनाकर ग्राम में नशा मुक्ति अभियान चलाकर गांव को नशा मुक्त बनाना बनाना चाहती है। स्थानीय प्रशासन से ग्राम बिरोलीपार में नशा मुक्ति अभियान चलाने पुलिस सहयता कि मदत की गुहार लगाई है। ताकि ग्राम को नशा मुक्त बनाया जा सके।