Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Hindi

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

हरदा/संवादाता मदन गौर: स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय, हरदा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के प्रारंभ में दोनों महान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति आदर व्यक्त किया गया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़े- योग्यता के कारण विश्व के प्रेरणा स्रोत बने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल,सुरेश गौर

जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने अपने संबोधन में कहा, “स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो बलिदान दिया, वह अतुलनीय है। उन्होंने न सिर्फ भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने का प्रयास किया, बल्कि वैश्विक मंच पर भी देश का मान बढ़ाया। सरदार पटेल जी के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता, उन्होंने देश की एकता को बनाए रखने के लिए अद्वितीय प्रयास किए।”

हेमंत टाले ने कहा, “इंदिरा गांधी जी और सरदार पटेल जी के आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं। सरदार पटेल जी ने रियासतों को एकजुट कर भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं इंदिरा जी ने अपने साहस और दूरदर्शिता से देश का नेतृत्व किया। हम सभी को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए।”

यह भी पढ़े- कलयुगी बेटे की करतूत, शराब के नशे में मां को ज़िंदा जलाने का किया प्रयास जिला अस्पताल के भोपाल किया रेफर आरोपी फरार पुलिस जुटी जांच में

डॉ. आनंद झंवर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “इन महान नेताओं के संघर्ष और बलिदान से आज हम एक सशक्त और एकजुट भारत का हिस्सा हैं। उनकी सोच और उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। आज के समय में हमें उनके विचारों का अनुसरण कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना होगा।”

श्रद्धांजलि सभा में सभी ने दोनों नेताओं के प्रति आदर व्यक्त किया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

इस दौरान गोविन्द व्यास, गगन अग्रवाल, अमर रोचलानी, आमिर पटेल, दिनेश यादव, कैलाश चतुर्वेदी, आदित्य गार्गव, इकबाल अहमद, सुरज सिंह राजपूत, कुँ मंजीत सिंह, रमेश सोनकर, सत्यनारायण राजपूत, मदन गौर, ज्ञानदास गुर्जर, मुकेश कलवानिया, राकेश रांडू, गोरेलाल सिसोदिया, नितिन पटेल, संजय पांडेय सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *