इको क्लब भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने अहम भूमिका में होगा-सहा प्रा.वैशाली

-
-
Published on -

गुड्डू कावले पांढुरना: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पांढुरना में प्राचार्य डॉ डी एस बिसेन के मार्गदर्शन में वनस्पति विभाग के ईको-क्लब 2024-25 की स्थापना की गई। इको क्लब भावी पीढ़ी के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाएगा साथ ही महत्वपूर्ण अहम भूमिका में होगा। क्लब का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पूर्ण योगदान होगा।

image 204
इको क्लब भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने अहम भूमिका में होगा-सहा प्रा.वैशाली 1

यह भी पढ़े- शहर में दर्जनों वैध,अवैध और अर्द्ध विकसित कालोनियों का निर्माण परन्तु नपा में नामांतरण नहीं होने से नपा को करोड़ों रुपयों के राजस्व का घाटा जिमेदार कोन?

image 205
इको क्लब भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने अहम भूमिका में होगा-सहा प्रा.वैशाली 2

ईको क्लब के इच्छुक कुल 20 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन गूगल फॉर्म द्वारा अपना पंजीकरण किया था। इस क्लब के अन्तर्गत महाविद्यालय में वेजिटेबल गार्डन बनाने की संबंधी गतिविधि संबंधी जानकारी दी गई । इस वेजिटेबल गार्डन में पंजीकृत ईको- क्लब के विद्यार्थीयों द्वारा विभिन्न सब्ज़ियों जैसे पालक, मेथीं, बैग़न, गाजर, सरसों, मूलीं आदि के बीजों का रोपण किया गया एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का दायित्व दिया गया। यह कार्य ईको क्लब प्रभारी सहायक प्रा. वैशाली भूमरकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment