Indore News: इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जल जिला पुरस्कार, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कलेक्टर और निगम आयुक्त को किया सम्मानित। इंदौर ने एक और राष्ट्रीय उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। 5वें नेशनल वाटर अवार्ड में इंदौर जिले को पश्चिम जोन में सर्वश्रेष्ठ जिला श्रेणी में पहला स्थान मिला है। मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर के जिला कलेक्टर आशीष सिंह और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को इस सम्मान से नवाजा।
यह भी पढ़े- प्रभात पट्टन के नवोदय स्कूल रोड पर मिली बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित 5वें नेशनल वाटर अवार्ड-2023 में 9 श्रेणियों में 38 विजेताओं को सम्मानित किया गया। इन श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ स्कूल या कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ जल उपभोक्ता संघ, सर्वश्रेष्ठ संस्था (स्कूल या कॉलेज के अलावा) और सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज शामिल हैं।
यह भी पढ़े- छपारा के हाई सेकेंडरी स्कूल चमारी खुर्द में निशुल्क साइकिल वितरण किया गया
जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन ने बताया कि पुरस्कार के लिए जिला पंचायत द्वारा नामांकन किया गया था। हमने जिले की नदियों के कैचमेंट एरिया में जल संवर्धन उपचार की योजना बनाई थी। ग्राम पंचायत वार GIS आधारित योजना तैयार की गई, जिससे कानड़, करम, अजनार, चोरल, बालम नदियों के जल प्रवाह और भंडारण क्षमता में वृद्धि हुई। इस प्रयास में इंदौर ने 10 में से 10 अंक प्राप्त किए। मई 2024 में आई टीम ने मालंदी, बड़िया, बुरालिया और जाम बुजुर्ग जैसे गांवों में गर्मी के दिनों में भी नदियों में बहता हुआ पानी देखा, जिससे जिले को यह सम्मान प्राप्त हुआ।