इंदौर में 500 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ाये 2 आरोपी, हत्या के मामले में काट चुका है उम्रकैद की सजा

By Sachin

इंदौर में 500 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ाये 2 आरोपी, हत्या के मामले में काट चुका है उम्रकैद की सजा

Indore News: इंदौर में 500 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ाये 2 आरोपी, हत्या के मामले में काट चुका है उम्रकैद की सजा. इंदौर के सराफा पुलिस ने गुरुवार को 500 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी उज्जैन से यह ड्रग इंदौर लेकर आए थे। जैसे ही वे इंदौर पहुंचे, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जब्त की गई सामग्री की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। आरोपियों से एक कार भी जब्त की गई है।

image 133
इंदौर में 500 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ाये 2 आरोपी, हत्या के मामले में काट चुका है उम्रकैद की सजा 1

यह भी पढ़े- नशे में धुत कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने, भगवान भोलेनाथ पर कही आपत्तिजनक बात BJP ने घेरा

हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट चुका है छोटा पारस

छोटा पारस पहले ही छत्रीपुरा में एक चर्चित हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट चुका है। इस दौरान वह जेल से फरार भी हो गया था। वह एक गैंग चलाता है, जिसकी दुश्मनी अन्य गैंगों के साथ है। जेल से छूटने के बाद भी वह द्वारकापुरी, छत्रीपुरा और अन्य क्षेत्रों में सक्रिय था। कुछ समय पहले उसने छत्रीपुरा में बड़े पारस पर हमला किया था। क्राइम ब्रांच ने उसे द्वारकापुरी इलाके में पिस्टल के साथ भी पकड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद वह ड्रग्स का कारोबार करने लगा था।

यह भी पढ़े- भोपाल में एक और शर्मनाक घटना, चार साल की मासूम से ट्यूशन टीचर ने की अश्लील हरकत

भोपाल की एमडी ड्रग फैक्ट्री के तीन अहम किरदार पहुंचे जेल

भोपाल में मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग फैक्ट्री से जुड़े तीन अहम किरदार जेल पहुंच चुके हैं। ये तीनों फैक्ट्री की स्थापना से लेकर सामान की सप्लाई तक के जिम्मेदार थे। हालांकि, फैक्ट्री से जुड़े तीन और अहम किरदार अब भी फरार हैं, जो आरोपियों के निर्देश पर एमडी ड्रग्स तैयार किया करते थे।

Leave a Comment