करवा चौथ का पर्व, सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत

-
-
Published on -

सिवनी/ संवादाता बीरेंद्र ठाकुर: रविवार को पूरे जिले में करवा चौथ का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर अपने विवाह से जुड़ी सामग्रियां खरीदीं और पूजा की तैयारी की। इसके बाद करवा माता की पूजा की, चौथ माता की कथा सुनी और चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किया। चंद्रमा को निहारने के बाद उन्होंने चौथ माता से अपने पति की लंबी आयु, सुख और परिवार की समृद्धि की कामना की।

image 163
करवा चौथ का पर्व, सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत 1

यह भी पढ़े- भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट, यात्रियों में दहशत

युवतियों और महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी रचाई और सोलह श्रृंगार कर दिनभर बिना जल और भोजन के व्रत रखा। शाम को भगवान शिव, गौरी पार्वती, गणेशजी, कार्तिकेय और भगवान चंद्र की पूजा के बाद, व्रत कथा का पाठ किया गया। चंद्रमा की पूजा कर, पति ने अपनी पत्नी को करवा का जल पिलाकर और मिठाई खिलाकर व्रत पूरा कराया। इसके बाद पतियों ने अपनी पत्नियों को उपहार भेंट किए।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment