खाद्य औषधि अधिकारियों  की लापरवाही भेट चड़ रहा है लोगो का स्वास्थ्य,स्थानीय प्रशासन मौन

By Sachin

खाद्य औषधि अधिकारियों  की लापरवाही भेट चड़ रहा है लोगो का स्वास्थ्य,स्थानीय प्रशासन मौन

गुड्डू कावले पांडुरना: कलेक्टर साहब पांढुरना जिला है। पिछला एक वर्ष बीता परन्तु जिले में खाद्य औषधि विभाग का कोई जीमेदार अधिकारी नहीं है?शहर के बाजारों में इन दिनों खाध एंव औषधि विभाग के अधिकारियो का सुथ रव्या एवं लापरवाही कार्य प्रणाली के चलते महज एक सप्ताह दिवाली त्याहार के बचे है। और बाजारों के होटलों में एक्पायरी एंव मिस ब्रांडेड की खाद्य सामग्री खुले आम बेची जा रही है।परन्त्तु खाद्य विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन इस ज्वलंत विषय पर कोई सुंध नही ले रहे है।हालाकि एसडीएम नेहा सोनी का कहना है कि यह हमारा काम नही हैं।सबंधित विभाग के अधिकारियो को बताते है।दूसरी ओर बाजारों में बिकने वाली सामग्री देखी जाए तो चाय,पान, मिटाई भंडार, होटलो ,किराना दुकान, हॉट बाजार में खुलेआम ऐसी खाद्य सामाग्री बिक रही है।जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ  खिलवाड़ कर रही है। शहर में खास कर बच्चों के स्वस्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। इस बात का अंदाजा शहर के अस्पतालों में लगी मरीजों को लम्बी कतारों से लगाया जासकता है।यदि समय समय पर बाजारों में सजी दुकानों में खाद्य सामग्री की जांच चलती रहे परन्तु खाद्य अवशौधी विभाग के खाद्य निरीक्षक छिंदवाड़ा से पांढुरना अपनी जिम्मेदारी से लाफरवाह देखे जा रहे है। विभाग की लाफ़रवाह कार्य प्रणाली से शहर में नकली खाद्य सामग्री का धंधा फलफूल रहा है।कई तो ऐसी दुकाने है जो शहर खाद्य एवं औषधि विभाग अधिकारी शहर मे नहीं आने का पूरा फायदा उठाते है।

image 171
खाद्य औषधि अधिकारियों  की लापरवाही भेट चड़ रहा है लोगो का स्वास्थ्य,स्थानीय प्रशासन मौन 1

यह भी पढ़े- इंदौर में भाजपा नेत्री के घर के बाहर फायरिंग, मुलाकात के बाद निकलीं विधायक

शहर में बेधड़क बेचे जा रहा है अमानक खाद्य पदार्थ सामग्री

खास कर देखा जाए तो इन दिनों शहर के बच्चे के माता पिता बड़े परेशान है। ब्रांड कंपनी के खाद्य पदार्थ के पैक के नाम में बदल कर अमानक रूप से दुकानों में बेचे जा रहे है। जो बच्चो के लिए बड़े ही स्वाद चटकारे भरे होते है। कई ऐसे उत्पाद हैं जिस पर ना कंपनी का नाम है और ना ही एक्सपायरी डेट का पता बैगर नियम कानून के खाद्य सामग्री बनाकर पैक कर के बाजारों में बेची जा रही है।जो ऐसी खाद्य सामग्री नन्हे मुन्हो के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की  सांठगांठ से बर्षों से खेल चल रहा है ।लेकिन खाध एंव औषधि विभाग हाथ पे हाथ धारा बैठा है । रीमिक्स बनाने वाली लोकल व्यापारी पैक बंद करके खासकर बच्चों के लिए उत्पाद तैयार करते हैं ऐसे उत्पाद को बाजार में बेचा जा रहा है।लंबे अरसे से किए जा रहे इस कारोबार से जहां लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा तो दूसरी ओर लोगों की जान को खतरे में डालकर यह व्यापारी खासा लाभ कमा रहे हैं।विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में किराना दुकान चाय की दुकान पान ठेले में कुरकुरे , नमकीन,फल्लीदाना पैकिट एंव अन्य पैकेट रखे हुए रहते हैं जिन पर एक्सपायरी दिनांक का कोई उल्लेख नहीं है। फिर भी दुकानदार बेच रहे हैं।विभाग विकासखंड के दुकानों के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में हाट बाजार मैं लगनेे वाली दुकानों से भी सेंपलिंग लेकर जांच पड़ताल करनी चाहिए ऐसेे में लोगों को खाद्य सामग्री की शुद्धता समझेगी और लोग मैं जन जागरूकता लोगों केे स्वास्थ्य खिलवाड़़ नहीं होगा खाद्य् औषधि विभाग के अधिकारीयों ने हर 15 दिन में पांडुरना जिले केे अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के किराना दुकान,हॉट बाजार के दिन अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्यवाही करनी चाहिए।

यह भी पढ़े- इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जल जिला पुरस्कार, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कलेक्टर और निगम आयुक्त को किया सम्मानित

अजयदेव शर्मा कलेक्टर जिला पांढुरना

आपने मानव जीव खतरा उत्पन करने वाला महत्वपूर्ण विषय हमारे संज्ञान में लाया है। हम सबंधित अधिकारियो से चर्चा कर पांढुरना जिले में पुनः कार्यवाही करने के निर्देश जारी करेगे.

Leave a Comment