लाड़ली बहनों की होंगी अब मौज ही मौज ! सिर्फ 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

By Pradesh Tak

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। मोहन कैबिनेट ने प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर महज 450 रुपये में देने का निर्णय लिया है।

Bhopal News: अवैध कालोनी काटने वालों को अब खैर नहीं,कॉलोनाइजर अब जाएगा सीधा जेल

इस फैसले के बाद प्रदेश की लाड़ली बहनों के किचन बजट में काफी बचत होगी और महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी। बता दें कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में आने वाले समय में लाड़ली बहनों को हर महीने गैस सिलेंडर की किस्त के साथ महज 450 रुपये में देने का वादा किया था, जिसे सरकार ने कम कीमत पर देने का फैसला किया है।

MP News : अब इस नाम से जाने जायेंगे मध्य प्रदेश के 3 गाँव, राज्य शासन ने जारी किया आदेश

बाकी रकम का भार सरकार उठाएगी

लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर महज 450 रुपये में दिया जाएगा, बाकी की रकम राज्य सरकार वहन करेगी। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने का भी फैसला लिया गया है, जिसके तहत मृत्यु पर 2 लाख रुपये और स्थायी विकलांगता पर 1 लाख रुपये का बीमा मिलेगा।

Leave a Comment