मां नर्मदा के परंम भक्त पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार को नव मनोनीत कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर क्षेत्र की जनता ने दी बधाई

By Sachin

मां नर्मदा के परंम भक्त पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार को नव मनोनीत कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर क्षेत्र की जनता ने दी बधाई

हरदा/संवादाता मदन गौर: काम करने का अनुभव पार्टी में सक्रियता को देखते हुए मध्यप्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में श्री लक्ष्मीनारायण पवार को प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर और नवमनोनित किया,जिले के कद्दावर नेता मां नर्मदा के परंम भक्त पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार नौजवानों जैसी ऊर्जा और ज़िद भी। ज़िद के तो इतने पक्के है की जिम्मेदारियों से अवकाश लेकर हर अमावस्या को पैदल नर्मदा जी जाते है सारी सुख सुविधा होने के बाद भी हर महीने अमावस्या पर मां नर्मदा पैदल यात्रा करते हैं और स्नान कर पूजा अर्चना के बाद गरीबों को फल फूल उपहार कराते हैं शायद ही ऐसा कोई दूसरा उदाहरण होगा जब इस कद के किसी नेता ने इतनी बड़ी और कठिन पैदल धार्मिक यात्रा की हो। आत्मविश्वास, दूरदर्शिता से भरे पवार जी में लोगों को अपना बनाने की कला कूट-कूट कर भरी है। वे भीड़ से विचलित नही होते और न ही किसी व्यक्ति से भागते हैं। आज हरदा कांग्रेस के वे अकेले ऐसे नेता हैं जो हर एक कार्यकर्ता से व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और फिर उनका निराकरण भी करते हैं। जनसेवा का पर्याय बन चुके हैं लक्ष्मीनारायण पवार जी।

image 225
मां नर्मदा के परंम भक्त पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार को नव मनोनीत कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर क्षेत्र की जनता ने दी बधाई 1

यह भी पढ़े- पदाधिकारियों के स्वागत समारोह मे कांग्रेस के पुर्व जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी पांढुरना जिला प्रभारी का भव्य स्वागत

राजनीति षड्यंत्रों से भरी होती है। ज्यादातर लोगों का ये सोचना है कि राजनीति में जिस नेता में जितना ज्यादा हुनर काटने का होता है वो उतना बड़ा राजनेता बन जाता है। लेकिन मुझे लगता है ये सोच गलत है, ऐसे लोग तेज गति से नेता ज़रूर बन जाते हैं लेकिन उतने ही जल्दी खत्म भी हो जाते होंगे, ये बात तय है। लंबी दूरी चलने वाला व्यक्ति साथ लेकर ही बढ़ सकता है। पवार जी उदाहरण हैं, वे अपने राजनैतिक जीवन में आगे बढ़े तो साथ-साथ लोगों को भी जोड़ते और बढ़ाते चले गए। उन्होंने लोगों को कभी काटा नही जो स्वयं कमजोर थे वे अपने आप ही रास्ते से हट गए। ऐसे बहुत से उदाहरण हैं कि जब उन्होंने घर बैठे लोगों को निकाल कर राजनीति में सक्रिय किया। दोस्ती निभाने में भी पवार जी की कोई सानी नहीं। और उनके जहन में हरदा जिले के सभी छोटे-बड़े नेताओं की तस्वीर घूमती रहती है। कब कहाँ किसे क्या दायित्व देना है ये उनके दिमाग में रहता है। मैंने देखा है अच्छा काम कीजिये आप सहज ही उनके हो जाएंगे। मुझे नही लगता कि वे पोस्टर बैनर लगाने से प्रभावित होते होंगे। उनके पास हर एक व्यक्ति की कुंडली है। वे स्कैनर हैं, आप सामने खड़े हो जाइए वे भांप जाते हैं कि कौन कितने गहरे पानी में है। बड़ी बात ये है कि यदि दिल से, ईमानदारी से आप पवार जी को फॉलो कर रहे हो तो समझ लीजिये कि आपके दिन कभी भी अच्छे हो सकते हैं। फिर यदि उनका कोई अपना है और उसमें कोई बुराई भी है तो वो उसे ठीक कर मुख्य धारा में ले आते हैं। ठीक भी तो है आपके हाथ में यदि कोई बीमारी होगी तो उसका ईलाज करवाएंगे ना, काट कर थोड़े फेंक देंगे। पचास वर्ष की उम्र में जो कर रहे हैं। शायद ही छोटी उम्र के लोग कर पाते होंगे। वे सुबह 5 बजे उठते हैं नियमित व्यायाम और योगा करते हैं व दिन भर गरम पानी पीते हैं जो कि उनकी फिटनेस का राज है। ये बात आपको कोई भी बता देगा पवार साहब का ये उनका रूटीन है। रात को कितना भी देर से आये लेकिन उनकी सुबह नियत समय पर ही होती है। ये अनुशासन ही उन्हें सबसे अलग पहचान देता है।

यह भी पढ़े- कलेक्टर अजय देव ने ग्राम पंचायत सिवनी में मनरेगा से संचालित सामुदायिक पोषण वाटिका का किया निरीक्षण

सचमुच लक्ष्मीनारायण जी एक कंप्लीट नेता हैं। लेकिन हरदा जिले के सबसे बड़े और सबसे छोटे-नेता हैं। उनके मन में एक-एक कड़ी जोड़ी, दिन-रात एक किया तब जाकर हरदा में कांग्रेस का विधायक बना नगर पालिका के अध्यक्ष बनाया निश्चित ही हरदा कांग्रेस के हर बड़े नेता और कार्यकर्ता की मेहनत है लेकिन पवार जी ने उन सभी लोगों में ये विश्वास जगाया कि वे जीत दिला सकते हैं। उनकी ये है दूरदर्शिता लक्ष्मीनारायण पवार जी की।

सरलता और संवेदनशीलता की जीती जागती मूरत व हर कार्यकर्ताओं के मन की बात पढ़ने और गढ़ने वाले हमारे मार्गदर्शक कांग्रेस और कार्यकर्ताओं के गौरव जनप्रिय नेता हरदा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय लक्ष्मीनारायण जी पवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव मनोनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Leave a Comment