Wednesday, July 9, 2025

दिवाली से पहले दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन,₹20 से ₹80 तक होगा किराया देखे पूरा प्लान

इंदौर और भोपाल – मध्य प्रदेश के दो सबसे बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन का काम जोरों पर चल रहा है, लेकिन इस रेस में इंदौर आगे नजर आ रहा है। पहले चरण में इंदौर में मेट्रो ट्रेन 17.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसे दिवाली तक शुरू करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, यह जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, 20 से 24 अप्रैल के बीच बदलेगा मौसम,गरज-चमक और बारिश की संभावना

कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो और क्या होगा किराया?

पहले फेज में मेट्रो ट्रेन गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन तक चलेगी और दोनों ओर से रोजाना 50-50 फेरे लगाएगी, वो भी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक।

  • कम से कम किराया: ₹20
  • ज्यादा से ज्यादा किराया: ₹80

मेट्रो स्टेशनों पर टू-व्हीलर पार्किंग और EV चार्जिंग की सुविधा

हर स्टेशन पर टू-व्हीलर पार्किंग के साथ EV चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं, ताकि लोग आसानी से मेट्रो तक पहुंच सकें।

इंदौर मेट्रो के स्टेशन – अंडरग्राउंड और एलिवेटेड दोनों

7 अंडरग्राउंड स्टेशन:

  • इंदौर रेलवे स्टेशन
  • राजवाड़ा
  • छोटा गणपति
  • बड़ा गणपति
  • रामचंद्र नगर
  • कॉलोनी नगर
  • एयरपोर्ट

21 एलिवेटेड स्टेशन (येलो लाइन):
गांधी नगर से लेकर पलासिया तक – सुपर कॉरिडोर के 6 स्टेशन, भवर्स कुंआ, एमआर-10, आईएसबीटी, विजय नगर, खजराना, बंगाली चौराहा जैसे तमाम बड़े एरिया कवर होंगे।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, 20 से 24 अप्रैल के बीच बदलेगा मौसम,गरज-चमक और बारिश की संभावना

क्या बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय?

“इंदौर में मेट्रो दिवाली से पहले शुरू होगी। सिटी बसों को मेट्रो से जोड़ा जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। उज्जैन सिंहस्थ से पहले उज्जैन तक मेट्रो चलाने की योजना भी बनाई जा रही है।”इंदौर मेट्रो ना सिर्फ ट्रैफिक कम करेगी, बल्कि शहर के आर्थिक विकास का भी बड़ा जरिया बनेगी।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img